बांसवाड़ा. जिले के घाटोल में स्थित मंगेलापाड़ा में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिजनों के साथ पडोली में अपने परिजनों के साथ रिश्तेदार के यहां समाजिक कार्यक्रम में आया था.
वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लालशंकर अपने परिजनों के साथ वापस घर लौट रहा था. मंगेलापाड़ा में लालशंकर की बाइक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया. पीछे दूसरी बाइक पर आ रहे लालशंकर के परिजनों ने देखा तो लालशंकर के सिर में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद टैक्टर चालक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़ भाग निकला. सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर शव मोर्चरी में रखवाया.वहीं खमेरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.