ETV Bharat / state

अंधविश्वासः भूतनी उतारने के नाम पर भोपे ने जलते अंगारे को हथेलियों पर रखा...महिला के शरीर पर गर्म जंजीरों से किया वार...पुलिस ने किया गिरफ्तार - महिला पर भूतनी का साया

राजस्थान में लोग अभी भी अंधविश्वास की जकड़े में है. इसका ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है बांसवाड़ा से. जहां एक महिला पर भूतनी का साया बताकर उपचार के नाम पर भोपे ने हथेलियों पर जलते अंगारे रख दिए. साथ ही गर्म जंजीरों से उसके साथ मारपीट भी की. पूरी घटना घाटोल उपखण्ड के अमरथून क्षेत्र की है.

superstition in banswara, बांसवाड़ा में अंधविश्वास
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 8:33 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उपखण्ड के अमरथून में एक ढोंगी बाबा ने इलाज के नाम पर एक महिला पर कहर बरपा दिया. महिला की पीठ पर गर्म जंजीरों से प्रहार करते हुए हाथों में अंगारे रख दिए. गौतमलाल नाम के भोपे ने एक महिला के शरीर से भूतनी निकालने के नाम पर अमानवीय तरीके से यातनाएं दी. महिला के दोनों हाथों में जलते हुए अंगारे रख दिए और तो और गर्म जंजीरों से पीठ पर दागा भी. जिससे महिला के हाथों में फफोले पड़ गए औरपीठ पर जंजीरो के निशान उभर आए.

बांसवाड़ा में भोपे ने महिलाओं को दी यातनाएं

पढ़ें- FIR से महिलाओं के नाम हटाने के एवज में ASI ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, ACB ने दलाल समेत दबोचा

ढोंगी बाबा कि इस करतूत के बाद पीड़ित महिला ने ढोंगी बाबा गौतमलाल के खिलाफ खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रतापगढ़ के घंटाली थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसे पिछले कई महीनों से शरीर में दर्द और चक्कर आने की बीमारी थी. पीड़िता के किसी रिश्तेदार ने उसे अमरथून स्थित देवरे के बारे में बताया. जिस पर पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ 24 अगस्त को अमरथून गौतमलाल के देवरे पहुंची. जहां पर बाबा को अपनी बीमारी बताई तो भोपे ने महिला के शरीर में आत्मा का साया होना बताते हुए महिला के साथ अमानवीय यातनाएं बरसाई.

पढ़ें- बांसवाड़ा : बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दो बच्चे गंभीर

पीड़ित महिला जैसे तैसे अपने बेटे के साथ घर पहुंची. घर पर महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर महिला ने बुधवार को खमेरा थाना पहुंच ढोंगी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी बाबा ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से अमरथून में झाड़फूक का काम कर रहा है. खमेरा थाना सीआई देवीलाल ने बताया कि पीड़ित महिला कि रिपोर्ट पर आरोपी बाबा के खिलाफ डायन प्रताड़ना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के घाटोल उपखण्ड के अमरथून में एक ढोंगी बाबा ने इलाज के नाम पर एक महिला पर कहर बरपा दिया. महिला की पीठ पर गर्म जंजीरों से प्रहार करते हुए हाथों में अंगारे रख दिए. गौतमलाल नाम के भोपे ने एक महिला के शरीर से भूतनी निकालने के नाम पर अमानवीय तरीके से यातनाएं दी. महिला के दोनों हाथों में जलते हुए अंगारे रख दिए और तो और गर्म जंजीरों से पीठ पर दागा भी. जिससे महिला के हाथों में फफोले पड़ गए औरपीठ पर जंजीरो के निशान उभर आए.

बांसवाड़ा में भोपे ने महिलाओं को दी यातनाएं

पढ़ें- FIR से महिलाओं के नाम हटाने के एवज में ASI ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, ACB ने दलाल समेत दबोचा

ढोंगी बाबा कि इस करतूत के बाद पीड़ित महिला ने ढोंगी बाबा गौतमलाल के खिलाफ खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रतापगढ़ के घंटाली थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसे पिछले कई महीनों से शरीर में दर्द और चक्कर आने की बीमारी थी. पीड़िता के किसी रिश्तेदार ने उसे अमरथून स्थित देवरे के बारे में बताया. जिस पर पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ 24 अगस्त को अमरथून गौतमलाल के देवरे पहुंची. जहां पर बाबा को अपनी बीमारी बताई तो भोपे ने महिला के शरीर में आत्मा का साया होना बताते हुए महिला के साथ अमानवीय यातनाएं बरसाई.

पढ़ें- बांसवाड़ा : बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दो बच्चे गंभीर

पीड़ित महिला जैसे तैसे अपने बेटे के साथ घर पहुंची. घर पर महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर महिला ने बुधवार को खमेरा थाना पहुंच ढोंगी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी बाबा ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से अमरथून में झाड़फूक का काम कर रहा है. खमेरा थाना सीआई देवीलाल ने बताया कि पीड़ित महिला कि रिपोर्ट पर आरोपी बाबा के खिलाफ डायन प्रताड़ना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Intro:घाटोल(बांसवाड़ा)-घाटोल उपखण्ड में एक ढोंगी बाबा ने इलाज़ के नाम पर एक महिला पर कहर बरपा दिया, महिला कि पीठ पर गर्म जंजीरो से प्रहार करते हुए हाथों में अँगारे रख दी यातनाये|
Body:घाटोल उपखण्ड के अमरथून में एक गौतमलाल नाम के ढोंगी बाबा ने एक महिला के शरीर से भूतनी निकालने के नाम पर महिला को अमानवीय तरीके से महिला के दोनों हाथो में जलते हुए अँगारे रख, गर्म जंजीरो से पीठ पर मारपीट कि जिससे महिला के हाथों में फफोले हों गये व पीठ पर जंजीरो के निशान उभर आये|ढोंगी बाबा कि इस करतूत के बाद पीड़ित महिला ने ढोंगी बाबा गौतमलाल के खिलाफ खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज़ कराई|
प्रतापगढ़ के घंटाली थाना क्षेत्र निवासी गंगा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसे पिछले कई महीनो से शरीर में दर्द व चक्कर आने कि बिमारी थी| गंगा के किसी रिश्तेदार ने उसे अमरथुन स्थित देवरे के बारे में बताया जिस पर गंगा अपने बेटे के साथ 24 अगस्त को अमरथुन गौतमलाल के देवरे पहुंची जंहा पर बाबा को अपनी बिमारी बताई तो बाबा गौतमलाल ने महिला के शरीर में आत्मा का साया होना बताते हुए महिला के हाथ में जलते हुए अँगारे रख गर्म जंजीरो से महिला के पीठ पर मारना शुरू कर दिया|इससे महिला के हाथों में फफोले हों गये और पीठ पर जंजीरो के निशान उभर आये|पीड़ित महिला जैसे तैसे अपने बेटे के साथ घर पहुंची, घर पर महिला कि तबियत ज्यादा खराब होने पर महिला ने बुधवार को खमेरा थाना पहुंच ढोंगी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई|आरोपी बाबा ने बताया कि वह पिछले 20वर्षो से अमरथुन में झाड़फूक का काम कर रहा है|
Conclusion:खमेरा थाना सीआई देवीलाल ने बताया कि पीड़ित महिला कि रिपोर्ट पर आरोपी बाबा के खिलाफ डायन प्रताड़ना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है|
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.