बांसवाड़ा. कोविड 19 वैक्सीनेशन से पहले लाभार्थी का आधार के माध्यम से सत्यापन होगा, जिससे उचित लाभार्थी को कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकरण किया जा सके. चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र भेजा है. इसमें बताया गया है कि वर्तमान में हेल्थ केयर वर्क तथा फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण करने से पहले संबंधित कंट्रोलिंग अधिकारी की ओर से सत्यापित किया जाता है.
पढ़ें: जैसलमेर में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
कोविड डेटाबेस के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों का पंजीकरण किया जाएगा. वैक्सीनेशन को प्रभावी बनाने के लिए इम्मुवेबल वैक्सीनेशन इवेंट रिकार्ड बनाया जाएगा, जिससे पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके. ऐसे में यहां जरूरी है कि लाभार्थियों का विश्वनीय प्रमाणीकरण किया जा सके. विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कोविड साफ्टवेयर को इंस्टरफेस के रूप में उपयोग करते हुए लाभार्थी की सहमति से बायोमेट्रिक ईकेवायसी डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन माध्यम से आधार का उपयोग किया जाए.
पत्र में बताया गया है की आधार प्रमाणीकरण की सफलता दर को ध्यान में रखते हुए कोविन साफ्टवेयर में आधार क्यूआर कोड से स्कैन करने की सुविधा प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त पहचान के लिए अन्य दस्तावेज के लिए सुझाव दिया गया है. उसका भी उपयोग कर सकते हैं.
पढ़ें: जालोर: भीनमाल में गार्गी और इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार पाकर खुश हुईं बेटियां
वहीं,, शिक्षा विभाग के तहत पंचायती राज के कार्मिकों के वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. 17 व 18 को वैक्सीनेशन के लिए 6692 का पंजीयन किया गया है. इसमें आनंदपुरी 619, अरथुना 367, बागीदौरा 384, बांसवाड़ा के 570,छोटी सरवन के 416, गांगड़तलाई के 421, गढ़ी के 603, घाटोल के 1183, कुशलगढ़ के 923, सज्जनगढ़ के 794 और तलवाड़ा के 412 कार्मिकों का पंजीयन किया है. कुछ विशेष परिस्थितियों के अलावा वैक्सीनेशन के दिन किसी भी कार्मिक के लिए अवकाश स्वीकृत नहीं होगा.
बांसवाड़ा में 24 किलो गांजा बरामद
बांसवाड़ा में कलिंजरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश में पंजीकृत एक कार की तलाशी के दौरान अवैध रुप से परिवहन करते 24 किलो गांजा बरामद किया. बरामद गांजे की बाजार कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही हैं. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों और शराब की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू व बागीदौरा उपाधीक्षक रामगोपाल बसवाल के निर्देशन में कलिंजरा थानाधिकारी महिपाल सिंह ने जाब्ते के साथ सुवाला रोड़ पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान बागीदौरा की ओर से मध्यप्रदेश में पंजीकृत एक कार आई. कार चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया, जिसे डीटीएस की टीम ने पीछा कर रोका. कार की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट पर दो प्लास्टिक के कट्टों में अवैध 24 किलोग्राम गांजा मिला. गांजे के बारे में कोई वैध अनुज्ञा पत्र नहीं मिलने पर पुलिस ने कार सवार लाखन सिंह कीर निवासी सेमलिया जिला इंदौर तथा कार चालक सज्जन सिंह निवासी जानी जिला इंदौर को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर गांजा आनंदपुरी से लाने और मध्यप्रदेश ले जाने की जानकारी दी. थाना अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह को सौंपी गई है. मामला अंतर्राज्यीय है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक दिनेश चंद्र, हेड कांस्टेबल सूर्य सिंह, कांस्टेबल रमेश चंद्र, चालक संजयपाल सिंह, डीटीएस टीम प्रभारी आबिद खान, धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नरेश कुमार सम्मिलित रहे.