बांसवाड़ा. शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर रतलाम मार्ग पर गैमन पुलिया के सामने से आ रहे ट्रेलर टकराने के बाद माही नदी में गिर गया. बता दें कि चालक को खोजने के लिए रेस्क्यू टीम लगी है, लेकिन मंगलवार शाम तक खोज नहीं पाई है. बताया जा रहा है कि ट्रेलर सीमेंट की बोरियों से भरा हुआ है. इसके कारण रेस्क्यू टीम को ट्रेलर को निकालने में समस्या हो रही है. वहीं रेस्क्यू के लिए अजमेर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाई जा रही है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन भर एसडीआरएफ क्विक रिस्पांस टीम और सिविल डिफेंस के साथ पुलिस ने नदी में चालक की तलाश की. इसके लिए हाइड्रोलिक क्रेन मंगाई गई. कई बार गोताखोर पानी में डूबे ट्रेलर तक पहुंचे लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली. एक बार तो गोताखोर ट्रेलर तक पहुंच गया, लेकिन अंतिम समय में लोहे की रस्सी टूट गई और सफलता फिर हाथ से निकल गई.
यह भी पढ़ें- भीषण हादसाः ओवरटेक करने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत...3 की मौत, 6 की हालत गंभीर
वहीं दस्तावेजों की जांच के आधार पर चालक के जोधपुर जिले से होने की बात सामने आ रही है. हादसे की सूचान मिलने पर खुद जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत काफी समय तक मौके पर डटे रहे. गोताखोर करीब 40 फीट गहराई में ट्रेलर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चालक की तलाश में जुटी टीम को हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता से ट्रेलर तक पहुंचने में सफलता मिली थी. लेकिन ट्रेलर सीमेंट की बोरियों से लदे होने के कारण क्रेन की लोहे की रस्सी टूट गई और सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान के अध्यापकों का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग, अभिभावकों ने टीसी कटाने की दी चेतावनी
हालांकि इसके बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने हिम्मत नहीं हारी और सूर्यास्त तक अपने मिशन में जुटी रही. जिला पुलिस अधीक्षक शेखावत ने बताया कि ट्रेलर काफी वेट में है. इस कारण लोहे की रस्सी भी टूट गई. हमने रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है. वहां पर 100 टन क्षमता की क्रेन है. हम उस क्रेन को मंगवा रहे हैं. इसके बाद बुधवार को फिर से रेस्क्यू किया जाएगा. पता चला है कि अजमेर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है जिसके सुबह तक पहुंच जाने की उम्मीद है.