बांसवाड़ा. जिले की बाहुबली कॉलोनी में रात 2.30 बजे रेस्क्यू टीम ने नाली में फंसे 9 फीट लंबा और 22 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया. इसके बाद टीम ने अजगर को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.
रेस्क्यू टीम लीडर अनुराग जैन ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने रात करीब 2:30 बजे एक मकान के पास 9 फीट लम्बा और 22 किलो वजनी अजगर देखा. जिसकी सूचना तत्काल मकान मालिक को दी. लेकिन, तब तक अजगर नाली में घुस गया.
पढ़ें: जैसलमेर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 20 बच्चों सहित 3 शिक्षक घायल
वहीं, मकान मालिक ने नाली को दोनों तरफ से बंद कर दिया और सुबह रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बाहर निकाला और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.