ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: सूने मकान से नगदी-जेवर चोरी का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा के सरगरा वाड़ा क्षेत्र में गत दिनों पुरे मकान से नगदी और जेवर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं

Cash jewelery theft revealed in Banswara, accused arrested, banswara news, आरोपी गिरफ्त में, बांसवाड़ा न्यूज
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:33 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के मध्य स्थित एक बस्ती में रहने वाले इश्तियाक अली 11 सितंबर की रात किसी काम से सलूंबर गए थे. इस दौरान मकान सुना था. अगले दिन घर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं सामान अस्त-व्यस्त पाया गया.

बांसवाड़ा में नगदी जेवर चोरी का खुलासा

अज्ञात बदमाश तिजोरी से ढाई लाख रुपए की नगदी और सोने का हार समेत आधा तोले की दो चेन, चांदी की पायजेब और अन्य जेवरात चुरा ले गए. इस वारदात के बाद हुसैनी चौक निवासी 24 वर्षीय एजाज खान और 21 वर्षीय अकील खान की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: अधिकारियों की कार्यशैली पर कलेक्टर उखड़े, बोले- रिपोर्ट भेजना ही समस्या का समाधान नहीं

पुलिस ने दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की. तो इश्तियाक ने चोरी करने का गुनाह कबूल कर लिया. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार दोनों ही आरोपी शातिर अपराधी हैं और दिन में सूने मकानों की रेकी करते थे. 11 सितंबर को भी रेकी के दौरान उन्हें इश्तियाक अली के बाहर होने की जानकारी मिल गई थी. इस पर आरोपियों ने लोहे की वस्तु से मकान का ताला तोड़ डाला और वहां से 120000 की नकदी औैर 3 तोला सोने के जेवर चुरा लिया.

बांसवाड़ा. शहर के मध्य स्थित एक बस्ती में रहने वाले इश्तियाक अली 11 सितंबर की रात किसी काम से सलूंबर गए थे. इस दौरान मकान सुना था. अगले दिन घर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं सामान अस्त-व्यस्त पाया गया.

बांसवाड़ा में नगदी जेवर चोरी का खुलासा

अज्ञात बदमाश तिजोरी से ढाई लाख रुपए की नगदी और सोने का हार समेत आधा तोले की दो चेन, चांदी की पायजेब और अन्य जेवरात चुरा ले गए. इस वारदात के बाद हुसैनी चौक निवासी 24 वर्षीय एजाज खान और 21 वर्षीय अकील खान की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: अधिकारियों की कार्यशैली पर कलेक्टर उखड़े, बोले- रिपोर्ट भेजना ही समस्या का समाधान नहीं

पुलिस ने दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की. तो इश्तियाक ने चोरी करने का गुनाह कबूल कर लिया. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार दोनों ही आरोपी शातिर अपराधी हैं और दिन में सूने मकानों की रेकी करते थे. 11 सितंबर को भी रेकी के दौरान उन्हें इश्तियाक अली के बाहर होने की जानकारी मिल गई थी. इस पर आरोपियों ने लोहे की वस्तु से मकान का ताला तोड़ डाला और वहां से 120000 की नकदी औैर 3 तोला सोने के जेवर चुरा लिया.

Intro:बांसवाड़ाl शहर के सरगरा वाड़ा क्षेत्र में गत दिनों पुणे मकान से नगदी और जेवर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया हैl इस वारदात के बाद दोनों ही युवकों का शॉक वॉच पुलिस के अलावा आसपास के लोगों का शक बढ़ा गया और वे पुलिस के हत्थे चढ़ गएl


Body:शहर के मध्य स्थित इस बस्ती मैं रहने वाले इश्तियाक अली 11 सितंबर की रात किसी काम से सलूंबर गए थेl इस दौरान मकान सुना थाl अगले दिन घर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था वही सामान अस्त-व्यस्त पाया गयाl अज्ञात बदमाश तिजोरी से ढाई लाख रुपए की नगदी और सोने का हार झुमकी आधा तोले की दो चेन चांदी की पायजेब और अन्य जेवरात चुरा ले गएl 20 आशिकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गईl इस वारदात के बाद हुसैनी चौक निवासी 24 वर्षीय एजाज खान और 21 वर्षीय अकील खान की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईl

पड़ोसियों की आंख में आया

एजाज और अकील शॉक मौज बढ़ गएl घूमने फिरने पर राशि लूटा रहे थेl किराए की गाड़ियां कर जयपुर अजमेर तक घूम रहे थेl इस दौरान जब मामला पुलिस में गया तो दोनों ही घबरा गए और किसी परिचित के जरिए समझौता कराने की कोशिश में जुट गएl




Conclusion:इस पर बात मोहल्ले में फैल गई और लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दियाl इधर कोतवाली पुलिस भी अनुसंधान में जुटी थीl दोनों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो पुलिस पूछताछ के आगे ज्यादा टिक नहीं पाए और इश्तियाक के घर चोरी करने का गुनाह कबूल कर लियाl कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार दोनों ही आरोपी शातिर अपराधी है और दिन में सूने मकानों की रेकी करते थेl 11 सितंबर को भी रेकी के दौरान उन्हें सिया के बाहर होने की जानकारी मिल गई थीl इस पर लोहे वस्तु स मकान का ताला तोड़ डाला और वहां से ₹120000 की नकदी तथा 3 तोला सोने के जेवर में चांदी के जेवर चुरा लियाl

दूसरे ही दिन निकल गए घूमने

कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार वारदात के दूसरे ही दिन आरोपी एजाज ऐसो आराम और घूमने के लिए अजमेर और जयपुर निकल गया। पुलिस द्वारा उसकी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि आरोपी गण आम दिनों से हटकर कहीं अधिक खर्च कर रहे हैं और अचानक उनकी लाइफस्टाइल में बदलाव आया है। इस पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ही आरोपियों से चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

बाइट... भैया लाल आंजना थाना प्रभारी कोतवाली बांसवाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.