ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त...मालिक के खिलाफ केस दर्ज - बांसवाड़ा कोतवीली

बांसवाड़ा में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.बच्चों से रोजाना 13 घंटे काम लेते थे.फार्म मालिक के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई.

दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 11:54 AM IST

बांसवाड़ा.जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने गुरूवार (8 अगस्त) को बड़ी कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म से 2 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.सूचना पर यूनिट के प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह गणेश्वर की टीम शहर के दाहोद रोड स्थित पोल्ट्री फार्म हाउस पर पहुंची.जहां फार्म में दो बच्चे काम करते मिले.यूनिट के मुताबिक फार्म में कोई भी मौजुद नहीं था.

दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

यूनिट ने मालिक के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है.यूनिट ने बच्चों को विश्वास दिलाते हुए उनसे बातचीत की.बातचीत में बच्चों ने अपनी पहचान भूंगड़ा थाना के अंतर्गत खेर डाबरा गांव निवासी 16 वर्षीय प्रवेश पत्र देव जी निनामा और 15 वर्षीय पप्पू पुत्र शंकर निनामा के तौर पर बताई.

पूछताछ में पुलिस यूनिट के उडे़ होश.
पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि सुबह 8 से रात 9 बजे तक उन से काम लिया जाता था.इस दौरान मुर्गों को गाड़ी से खाली कराना पोल्ट्री फॉर्म की साफ सफाई और ग्राहकों को मुर्गा सप्लाई का काम करना होता था.इस काम के बदले में उन्हें मात्र 4000 रू मेहनताना के रूप में दिया जाता था.

पढे़ं.नागौर पुलिस का खुलासाः प्रेम प्रसंग के चलते कराया था एक्सिडेंट, पीड़ित युवक की मां की हुई थी मौत

इस दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें महीने में एक भी दिन आराम करने को नहीं दिया जाता था. पूछताछ में सामने आया कि फर्म का मालिक पंकज भाई नाम का कोई व्यक्ति है.जो कार्रवाई के दौरान मौके पर नहीं मिला.

टीम ने नाबालिक बालकों का शारीरिक व मानसिक शोषण निजी अर्थ उत्पादन के लिए नियोजित करने के लिए अपराध धारा 79 जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को दस्तीयाब किया। यूनिट ने इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दे दी है.

बच्चों का उम्र और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मामले को बाल संरक्षण समिति के सामने पेश किया जाएगा. यूनिट प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि फार्म मालिक पंकज भाई के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.



.

बांसवाड़ा.जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने गुरूवार (8 अगस्त) को बड़ी कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म से 2 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.सूचना पर यूनिट के प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह गणेश्वर की टीम शहर के दाहोद रोड स्थित पोल्ट्री फार्म हाउस पर पहुंची.जहां फार्म में दो बच्चे काम करते मिले.यूनिट के मुताबिक फार्म में कोई भी मौजुद नहीं था.

दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

यूनिट ने मालिक के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है.यूनिट ने बच्चों को विश्वास दिलाते हुए उनसे बातचीत की.बातचीत में बच्चों ने अपनी पहचान भूंगड़ा थाना के अंतर्गत खेर डाबरा गांव निवासी 16 वर्षीय प्रवेश पत्र देव जी निनामा और 15 वर्षीय पप्पू पुत्र शंकर निनामा के तौर पर बताई.

पूछताछ में पुलिस यूनिट के उडे़ होश.
पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि सुबह 8 से रात 9 बजे तक उन से काम लिया जाता था.इस दौरान मुर्गों को गाड़ी से खाली कराना पोल्ट्री फॉर्म की साफ सफाई और ग्राहकों को मुर्गा सप्लाई का काम करना होता था.इस काम के बदले में उन्हें मात्र 4000 रू मेहनताना के रूप में दिया जाता था.

पढे़ं.नागौर पुलिस का खुलासाः प्रेम प्रसंग के चलते कराया था एक्सिडेंट, पीड़ित युवक की मां की हुई थी मौत

इस दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें महीने में एक भी दिन आराम करने को नहीं दिया जाता था. पूछताछ में सामने आया कि फर्म का मालिक पंकज भाई नाम का कोई व्यक्ति है.जो कार्रवाई के दौरान मौके पर नहीं मिला.

टीम ने नाबालिक बालकों का शारीरिक व मानसिक शोषण निजी अर्थ उत्पादन के लिए नियोजित करने के लिए अपराध धारा 79 जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को दस्तीयाब किया। यूनिट ने इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दे दी है.

बच्चों का उम्र और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मामले को बाल संरक्षण समिति के सामने पेश किया जाएगा. यूनिट प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि फार्म मालिक पंकज भाई के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.



.

Intro:बांसवाड़ाl मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कार्रवाई कर पोल्ट्री फार्म से 2 बाल श्रमिकों को मुक्त करायाl बच्चों से हर दिन 13 घंटे का काम लिया जा रहा था वह भी मात्र ₹4000 प्रतिमाहl पर माली के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैl


Body:गुप्त सूचना पर यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह गणेश्वर की टीम शहर मैं दाहोद रोड स्थित पोल्ट्री फार्म हाउस पर पहुंचीl यहां दो बच्चे काम करते मिले जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गएl मौके पर और कोई नहीं मिलाl यूनिट ने बच्चों को विश्वास में लेकर पूछताछ की तो दोनों नाबालिक पाए गएl पूछताछ के दौरान बच्चों ने अपनी पहचान भूंगड़ा थाना अंतर्गत खेर डाबरा गांव निवासी 16 वर्षीय प्रवेश पत्र देव जी निनामा और 15 वर्षीय पप्पू पुत्र शंकर निनामा के तौर पर बताई।

₹4000 में हर दिन काम

पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक उन से काम लिया जाता है। इस दौरान मुर्गों को गाड़ी से खाली कराना पोल्ट्री फॉर्म की साफ सफाई और ग्राहकों को मुर्गा सप्लाई आदि का काम करना होता है। हर महीना इस के पेटे संचालक द्वारा ₹4000 का भुगतान किया जाता है। महीने में को छुट्टी भी नहीं रहती।


Conclusion: पूछताछ में सामने आया कि फर्म का मालिक पंकज भाई नाम का कोई व्यक्ति है जो कार्रवाई के दौरान मौके पर नहीं मिला। टीम ने नाबालिक बालकों का शारीरिक व मानसिक शोषण निजी अर्थ उत्पादन के लिए नियोजित करना अपराध धारा 79 जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को दस्तीयाब किया। यूनिट द्वारा इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दी गई है। दोनों ही बच्चों का उम्र और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बाल संरक्षण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। यूनिट प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि फर्म मालिक पंकज भाई के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत रिपोर्ट दी गई है।

बाइट...... गजेंद्र सिंह प्रभारी मानव तस्कर विरोधी यूनिट बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.