ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बावरिया गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, आईजी ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 5:34 PM IST

बांसवाड़ा में गत दिनों देलवाड़ा में आयोजित भागवत कथा में चैन स्नैचिंग की वारदात मे लिप्त बावरिया गैंग गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है. इस पर आईजी बिनीता ठाकुर ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा.

बांसवाड़ा, चोरी की खबर, Banswara theft news

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के देलवाड़ा में दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले बावरिया गैंग गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिन्होंने पूछताछ में 32 स्नेचिंग करना कबूला है. पुलिस की इस कार्रवाई पर आईजी विनीता ठाकुर ने मोटागांव पुलिस की सराहना की.

बावरिया गिरोह के 9 सदस्यों को जेल

इस दौरान आईजी ने कहा कि पांडाल में दो महिलाओं की चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद एसएचओ और टीम ने सजगता दिखाते हुए महज चंद मिनटों में पूरी गैंग को पकड़ लिया. रिमांड पूरी होने पर शुक्रवार को मोटागांव पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां सभी को जेल भेज दिया गया.

पढ़ेंः कार लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद

बता दें, बावरिया गैंग 2 अक्टूबर को भरतपुर से पुष्कर मेले में गए. जहां भीड़ नहीं होने पर बीकानेर के नौखा पहुंची. जहां सत्संग में एक महिला की चेन स्नेचिंग की. उसके बाद 5 अक्टूबर तो रतनगढ़ पहुंचे. जहां बस स्टैंड के पास चल रही एक कथा में 7 श्रद्धालु महिलाओं से चेन स्नेचिंग की.

इसके बाद 7 अक्टूबर को सभी 9 बदमाश देलवाड़ा आए. जहां पहले दिन भीड़ कम दिखी तो कार लेकर तेजपुर लौट गए. जहां सड़क किनारे ही तंबू लगाकर रात बिताई. अगले दिन फिर कथा में लौटे और दो महिलाओं की सोने की चेन चुरा ली. लेकिन, यहां पुलिस की मुस्तैदी से गैंग के सभी शातिर पकड़े गए. इसे पहले भी रास्ते में अजमेर के पास एक कथा का बैनर दिखाई देने पर उसका भी फोटो खींच लिया था. गिरोह ज्यादातर धार्मिक चैनल के जरिए ही बड़ी कथा और सत्संग कार्यक्रमों का पता लगाकर चेन स्नेचिंग का टारगेट बनाती थी.

वहीं मोटागांव थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल 6 महिलाएं बेहद शातिर है. कथा में वह जिस महिला से चेन स्नेचिंग करनी होती थी, उसके ईद-गिर्द इकट्ठा हो जाती, फिर किसी को कांटा चूभने का बहाना बनाकर श्रद्धालु महिला को धक्का देकर चेन निकाल लेती.

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के देलवाड़ा में दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले बावरिया गैंग गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिन्होंने पूछताछ में 32 स्नेचिंग करना कबूला है. पुलिस की इस कार्रवाई पर आईजी विनीता ठाकुर ने मोटागांव पुलिस की सराहना की.

बावरिया गिरोह के 9 सदस्यों को जेल

इस दौरान आईजी ने कहा कि पांडाल में दो महिलाओं की चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद एसएचओ और टीम ने सजगता दिखाते हुए महज चंद मिनटों में पूरी गैंग को पकड़ लिया. रिमांड पूरी होने पर शुक्रवार को मोटागांव पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां सभी को जेल भेज दिया गया.

पढ़ेंः कार लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद

बता दें, बावरिया गैंग 2 अक्टूबर को भरतपुर से पुष्कर मेले में गए. जहां भीड़ नहीं होने पर बीकानेर के नौखा पहुंची. जहां सत्संग में एक महिला की चेन स्नेचिंग की. उसके बाद 5 अक्टूबर तो रतनगढ़ पहुंचे. जहां बस स्टैंड के पास चल रही एक कथा में 7 श्रद्धालु महिलाओं से चेन स्नेचिंग की.

इसके बाद 7 अक्टूबर को सभी 9 बदमाश देलवाड़ा आए. जहां पहले दिन भीड़ कम दिखी तो कार लेकर तेजपुर लौट गए. जहां सड़क किनारे ही तंबू लगाकर रात बिताई. अगले दिन फिर कथा में लौटे और दो महिलाओं की सोने की चेन चुरा ली. लेकिन, यहां पुलिस की मुस्तैदी से गैंग के सभी शातिर पकड़े गए. इसे पहले भी रास्ते में अजमेर के पास एक कथा का बैनर दिखाई देने पर उसका भी फोटो खींच लिया था. गिरोह ज्यादातर धार्मिक चैनल के जरिए ही बड़ी कथा और सत्संग कार्यक्रमों का पता लगाकर चेन स्नेचिंग का टारगेट बनाती थी.

वहीं मोटागांव थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल 6 महिलाएं बेहद शातिर है. कथा में वह जिस महिला से चेन स्नेचिंग करनी होती थी, उसके ईद-गिर्द इकट्ठा हो जाती, फिर किसी को कांटा चूभने का बहाना बनाकर श्रद्धालु महिला को धक्का देकर चेन निकाल लेती.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)-गत दिनों देलवाड़ा मे आयोजित भागवत कथा मे चैन स्नेचिन की वारदात मे लिप्त बावरिया गैंग गिरोह के सभी 9 बदमाशों को जेल, आईजी बिनीता ठाकुर ने मोटागांव पुलिस की कार्रवाई को सराहा|Body:देलवाड़ा में दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग के बाद भरतपुर की कुख्यात बावरिया गैंग का अगला निशाना 8 नवंबर से जोधपुर में सात दिवसीय कथा थी। लेकिन, गैंग के सभी शातिर पकड़े गए। बांसवाड़ा आने से पहले यह शातिर पुष्कर मेले में गए थे। लेकिन पहले दिन भीड़ ज्यादा नहीं होने पर बांसवाड़ा का प्लान बनाया। गिरोह ने पुलिस पूछताछ में 32 स्नेचिंग कबूली है। खुद आईजी बिनीता ठाकुर ने मोटागांव पुलिस की इस कार्रवाई पर एसएचओ समेत पूरी टीम की सराहना की है। आईजी ने कहा कि पांडाल में दो महिलाओं की चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद एसएचओ और टीम ने सजगता दिखाते हुए महज चंद मिनटों में पूरी गैंग को पकड़ लिया। रिमांड पूरी होने पर शुक्रवार को मोटागांव पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। बावरिया गैंग 2 अक्टूबर को भरतपुर से पुष्कर मेले में जाने निकली थी। जहां भीड़ नहीं होने पर बीकानेर के नौखा पहुंची। जहां सत्संग में एक महिला से चेन स्नेचिंग की। 5 अक्टूबर तो रतनगढ़ पहुुंची। जहां बस स्टैंड के पास चल रही एक कथा में 7 श्रद्धालु महिलाओं से चेन स्नेचिंग की। इसके बाद 7 अक्टूबर को सभी नाै बदमाश देलवाड़ा आए। यहां पहले दिन भीड़ कम दिखी तो कार लेकर तेजपुर लौट गए। जहां सड़क किनारे ही तंबू लगाकर रात बिताई। अगले दिन फिर कथा में लौटे और दो महिलाओं की सोने की चेन चुरा ली। लेकिन, यहां पुलिस की मुस्तैदी से गैंग के सभी शातिर पकड़े गए। इसे पहले भी रास्ते में अजमेर के पास एक कथा का बेनर दिखाई देने पर उसका भी फोटो खींच लिया था। गिराेह ज्यादातर धार्मिक चेनल के जरिये ही बड़ी कथा और सत्संग कार्यक्रमों का पता लगाकर चेन स्नेचिंग का टारगेट बनाती थी।

लूटी चेन को दिल्ली में सपना की नानी बेचती थी
इस शातिर गैंग में शामिल सपना की नानी दिल्ली में रहती है। श्रद्धालुओं से चेन स्नेचिंग के बाद एक बदमाश चेन लेकर दिल्ली रवाना हो जाता है जहां सपना की नानी इन चेन को बिकवा देती थी। मोटागांव थानाधिकारी नागेंद्रसिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल 6 महिलाएं बेहद शातिर है। कथा में वह जिस महिला से चेन स्नेचिंग करनी होती थी उसके ईद-गिर्द इकट्ठा हो जाती। फिर किसी को कांटा चूभने का बहाना बनाकर श्रद्धालु महिला को धक्का देकर चेन निकाल लेती।

बावरिया गिरोह ने यहां की चेन स्नेचिंग
बीकानेर के नोखा कस्बे में एक श्रद्धालु महिला की चेन तोड़ी।
चुरु के रतनगढ़ सत्संग 7 चेन स्नेचिंग की वारदात की।
नवरात्रि में चित्तौडगढ़ के सांवलिया मंदिर परिसर में 2 चेन स्नेचिंग की।
कोटा में नवरात्रि के दौरान ओवर ब्रिज के पास 2 चेन स्नेचिंग की।
भीलवाड़ा में नवरात्रि के दौरान मंदिर में एक महिला की चेन तोड़ी।
दो महीने पहले चुरु के देपाल शहर मंदिर के पास एक चेन स्नेचिंग की।
दो महीने पहले लाडनु जसवंतगढ़ रोड़ पर सतसंग में 2 महिलाओं की चेन चुराई।
चार महीने पहले इंदौर शहर में माता के मंदिर परिसर में 2 चेन स्नेचिंग की।
एक साल पहले अहमदाबाद में शिव मंदिर परिसर में 2 चेन स्नेचिंग की।
मप्र के गुना में सालभर पहले एक सतसंग में 3 महिलाओं की चेन तोड़ी।
दिल्ली बस स्टैंड और रेलवे स्टैंड क्षेत्र में 12 महिलाओं से स्नेचिंग की।
बाईट -नागेंद्र सिंह (थानेदार)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.