घाटोल (बांसवाड़ा). वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आम की कच्ची लकड़ी से भरे ट्रॉला और क्रेन को जप्त किया. बताया जा रहा है कि बांसवाड़ा के उप वन संरक्षक और बांसवाड़ा के सहायक वन संरक्षक के निर्देशन में घाटोल के क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रविवार रात को गश्त के दौरान घाटोल वन क्षेत्र के जेदला के पास अवैध रूप से आम की लकड़ी को जप्त किया.
वहीं इस तस्करी में शामिल एक RJ 23 GA 2199 और क्रेन RJ 14 EA 2209 को जप्त कर रेंज कार्यालय में रखवाया गया है. बता दें कि वन विभाग की टीम ने राजस्थान वन अधिनियम के तहत अवैध परिवहन पर कार्रवाई की. इस टीम में वनपाल रामलाल, लोकेश दावोड, सहायक वनपाल मणिलाल, विक्रम सिंह, वनरक्षक लक्ष्मण लाल, जितेंद्र सिंह, दीपक कुमार शामिल रहे.
क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम सिंह सिसोदिया ने बताया कि घाटोल क्षेत्र में पिछले कई माह से अवैध रूप से आम की लकड़ी की परिवहन की जा रही थी. जिसकी लगातार रोकथाम जा रही है. इसी कड़ी में गश्त के दौरान लकड़ी तस्कर पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट : बांसवाड़ा में कौन होगा सरताज, कांग्रेस आश्वस्त, भाजपा आशान्वित
बता दें कि बांसवाड़ा में आम के पेड़ों की संख्या अधिक है. जिसके चलते गुजरात और मध्यप्रदेश के लकड़ी तस्कर ग्रामीणों को पैसो का लालच देकर क्षेत्र में बड़ी संख्या में आम के पेड़ को काट कर सीमा से बाहर ले जाते हैं. जिसकी रोकथाम के लिए वन विभाग की टीम ने विशेष टीम तैयार की है.