बांसवाड़ा. पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा को धमकी देने के मामले में बांसवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शहर पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर आरोपी को गढ़ी इलाके से दबोच लिया. इसके बाद उसे कोतवाली थाने लाया गया, जहां से उसे प्रतापगढ़ पुलिस के हवाले किया गया.
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी दी गई थी. इस मामले में विधायक मीणा द्वारा प्रतापगढ़ के कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी. इस दौरान प्रतापगढ़ पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि धमकी देने वाला व्यक्ति बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है.
पढ़ें- विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की सफाई, कहा- मुझसे किसी ने नहीं किया संपर्क
इसके बाद लोकेशन ट्रेस आउट करने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक कविंद्र सिंह सागर से संपर्क किया. इस मामले से अवगत होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सागर ने कोतवाली थाना प्रभारी भैयालाल आंजना को यह केस सौंपा.
इस दौरान आंजना पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और ब्रजेश जोशी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर बांसवाड़ा ले आए. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह व्यक्ति नशे का आदी है. संभवत: नशे के दौरान उसने विधायक रामलाल मीणा को सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट किया. आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर प्रतापगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल बांसवाड़ा पहुंचे. जहां बांसवाड़ा पुलिस की सुपुर्दगी के बाद आरोपी को प्रतापगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई.