ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत और एक घायल - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा के दाहोद रोड पर शुक्रवार शाम एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया. मौके पर पहुंची कलिंजरा थाना पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है.

बांसवाड़ा न्यूज, दाहोद रोड पर दुर्घटना,  banswara news, accident on dahod road
दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:54 AM IST

बांसवाड़ा. दाहोद रोड पर शुक्रवार शाम एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. दुर्घटना के वक्त बाइक की गति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. दोनों युवकों का मौके पर काफी रक्त बह चुका था, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

ये दुर्घटना दाहोद रोड पर वजवा अंबा के पास शक्कर वाड़ा बाईपास पर हुई है. मृतक की शिनाख्त आनंदपुरी थाना अंतर्गत उबापण गांव के शैलेश (22) के रूप में हुई है. वहीं, उसके घायल साथी का नाम मानसिंह बताया जा रहा है. दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. बाइक की स्पीड बहुत तेज थी. अचानक बाइक चालक असंतुलित हो गई और बाईपास के डिवाइडर से जा भिड़ी. तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग सौके पर पहुंचे और 108 पर दुर्घटना की सूचना दी. एंबुलेंस दोनों ही युवकों को लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंची जहां शैलेश ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दुर्घटना में घायल मानसिंह की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें. जब परिजन अस्वस्थ महिला को चारपाई पर लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट...

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कलिंजरा थाना पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों को भी इस आशय की सूचना दे दी गई है. उनकी मौजूदगी में शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार इस दुर्घटना में घायल उसके साथी की भी हालत गंभीर है. मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बाद दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जाएगी.

बांसवाड़ा. दाहोद रोड पर शुक्रवार शाम एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. दुर्घटना के वक्त बाइक की गति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. दोनों युवकों का मौके पर काफी रक्त बह चुका था, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

ये दुर्घटना दाहोद रोड पर वजवा अंबा के पास शक्कर वाड़ा बाईपास पर हुई है. मृतक की शिनाख्त आनंदपुरी थाना अंतर्गत उबापण गांव के शैलेश (22) के रूप में हुई है. वहीं, उसके घायल साथी का नाम मानसिंह बताया जा रहा है. दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. बाइक की स्पीड बहुत तेज थी. अचानक बाइक चालक असंतुलित हो गई और बाईपास के डिवाइडर से जा भिड़ी. तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग सौके पर पहुंचे और 108 पर दुर्घटना की सूचना दी. एंबुलेंस दोनों ही युवकों को लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंची जहां शैलेश ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दुर्घटना में घायल मानसिंह की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें. जब परिजन अस्वस्थ महिला को चारपाई पर लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट...

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कलिंजरा थाना पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों को भी इस आशय की सूचना दे दी गई है. उनकी मौजूदगी में शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार इस दुर्घटना में घायल उसके साथी की भी हालत गंभीर है. मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बाद दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.