बांसवाड़ा. दानपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्धा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. उसकी आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दानपुर थाना अंतर्गत तेजपुर घोड़ी ग्राम पंचायत के कुंडल गांव का है. यहां से 60 साल सुंदर पत्नी बार जी मईडा को परिजन महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके मुंह से झाग निकल रहे थे. ऐसे में पुलिस को माजरा समझते देर नहीं लगी और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी.
वहीं, परिजनों ने पुलिस को बताया कि वृद्धा अपने पति और सबसे छोटे बेटे के साथ गांव में रह रही थी. उसका एक अन्य पुत्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वर्षों से अलग रह रहा है. घर के लोग अपने काम में जुटे हुए थे कि अचानक सुंदर को तड़पता देखा तो उनके होश उड़ गए और उसे लेकर निकटवर्ती चिकित्सालय गए.
बता दें कि वृद्धा की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल बांसवाड़ा ले जाने को कहा. लेकिन, बीच रास्ते ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 साल पहले भी वृद्धा ने जान देने का प्रयास किया था. शनिवार को भी अचानक उसने कपास में रखने की दवा पी ली.
पढ़ें- विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन
मृतका के पुत्र बाबूलाल ने बताया कि हमें भी पता नहीं था. सूचना पर घर पहुंचा तो माता की हालत को देखकर हॉस्पिटल ले गए. उसने आखिर जहरीला पदार्थ क्यों खाया? परिजन भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे. अंततः दानपुर पुलिस थाने पर सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.