कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले में दो लाख का रोजगार लोन देने का झांसा देकर 45 हजार की ठगी करने का मामला समाने आया है. बता दें कि कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के कलिंजरा गांव निवासी देवीलाल भाभोर ने बताया कि दीपावली के बाद तीन अलग - अलग मोबाइल नम्बर से उसके मोबाइल पर फोन आया, कि लक्की ड्रॉ के तहत उन्हें बिना ब्याज के रोजगार दिया जाएगा. साथ ही उन्हें 30 प्रतिशत की बात कही. वहीं कई बार फोन कर बैंक खाता चालू करने और बीमा राशि के लिए राशि जमा करवाने को कहा. जिस पर युवक ने अलग-अलग खाते में कुल 45 हजार रुपए जमा करवा दिया.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः बढ़ते नए रोगियों के साथ साथ दवाई छोड़ने वाले संक्रमित बन रहे हैं परेशानी
वहीं खातों में राशि जमा होने के बाद निर्धारित अवधि में ऋण प्रक्रिया पूर्ण कर राशी खाते में डालने का झांसा देते रहे और बाद में लोन देने का इनकार करते हुए फोन बंद कर दिया. इस मामले में पीड़ित युवक ने कुशलगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट देना बताया हैं, तो वहीं इस मामले की जानकारी मीडियाकर्मियों को मिलने पर जब कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया से पूछा तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं होना और लिखित रिपोर्ट नहीं मिलना बताया है.