बांसवाड़ा. जिले का कुशलगढ़ कस्बा प्रदेश में कोरोना के लिहाज से नया हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है. शनिवार को तड़के आई रिपोर्ट में यहां के 13 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई. इसे लेकर बोहरा समुदाय के लोगों के साथ प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मात्र 8 दिनों में दो से यह संख्या बढ़कर 37 तक जा पहुंची है. अब भी कई लोगों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है. ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग अब बांसवाड़ा में भी बोहरा समुदाय बाहुल्य कॉलोनियों में स्क्रीनिंग करवा रहा है. मध्य रात्रि बाद आई इस रिपोर्ट में बोहरा समुदाय के साथ-साथ जिला प्रशासन की टेंशन और भी बढ़ाती नजर आ रही है.
इसमें 13 और संदिग्ध रोगियों में कोरोना की पुष्टि की गई है. नए रोगियों में 4 साल की एक बच्ची और 9 साल का एक बच्चा भी शामिल है. चिंता की बात यह है कि प्रशासन जिस गति से सैंपल का दायरा बढ़ा रहा है, उसी गति से नए मरीजों की पहचान हो रही है. मात्र 24 घंटे में कुशलगढ़ में 25 मामले सामने आ चुके हैं. आबादी के लिहाज से देखे तो संक्रमित संख्या संभवत प्रदेश में पहले स्थान पर माना जा सकता है.
पढ़ें: कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33
मात्र 20 हजार की आबादी पर 8 दिन में 37 रोगियों का सामने आना चिंतित करने वाला है. 13 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद संख्या की दृष्टि से प्रदेश में बांसवाड़ा तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. कस्बे में वार्ड 12 कोरोना वायरस का मुख्य केंद्र बिंदु बन गया है. जहां बोहरा समुदाय के 525 लोग निवासरत हैं. इनमें से 293 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबीयार के अनुसार हमने सैंपलिंग के काम को और तेज कर दिया है. जैसे-जैसे सैंपल बढ़ाए जा रहे हैं, वैसे-वैसे संक्रमित का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बोहरा समुदाय के हर शख्स की स्क्रीनिंग के साथ-साथ अब सैंपलिंग भी कराई जा रही है.