अलवर. शहर में गुरुवार सुबह एक युवक को मोबाइल का हेडफोन चोरी करना महंगा पड़ गया. हेडफोन चोरी कर भाग रहे युवक को पास खड़े एक हॉस्टल के युवकों ने पकड़ लिया. इस दौरान युवकों ने चोरी के आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. आरोपी की पिटाई के बाद युवकों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
शहर के तेजमंडी रोड स्थित जाट हॉस्टल के सामने से मोबाइल का हेडफोन चुराकर भाग रहे युवक को हॉस्टल के छात्रों ने पकड़ लिया और फिर उसकी खूब धुनाई की. इसके बाद आरोपी युवक को शहर कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि शहर के 200 फीट रोड निवासी शिवकुमार प्रजापत और उसका एक अन्य साथी रात करीब सवा दस बजे हॉस्टल के सामने से एक युवक के कानों पर लगा इयरफोन छीनकर भागने लगे.
पढ़ें. Thief beaten in Jhalawar : रंगे हाथों पकड़े गए चोर को रस्सी से बांधकर लोगों ने की जमकर पिटाई
इस दौरान हॉस्टल के छात्रों ने आरोपी युवक शिवकुमार को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. छात्रों ने आरोपी युवक की पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया. आरोपी के कपड़े उतरवाकर युवकों ने उसकी पिटाई की. घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई.
कोतवाल राजेश शर्मा का कहना है कि आरोपी युवक मोबाइल का हेडफोन छीनकर भाग रहा था जिसे हॉस्टल के छात्रों ने पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मारपीट करने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.