अलवर. बहरोड़ क्षेत्र में एक युवक ने थाने के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
मामला बहरोड़ स्थित नीमराणा थान इलाके का है. जहां एक युवक अजय ने अपने ऊपर तेल डाल आग लगाकर थाने के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है. समय रहते थाने के स्टाफ व पास के दुकानदारों ने आग पर काबू पा लिया. जिसके बाद उसे स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
दरअसल, युवक अजय का बीते शुक्रवार को लगन टीका होना था, लेकिन उसने रश्म से मना कर दिया. जिससे नाराज बधू पक्ष ने अजय पर नीमराणा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया. जिस मामले में पुलिस जांच कर रही है. थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को युवक अजय ने थाने के पास हाइवे पर आत्मदाह का प्रयास किया है. हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया है. वहीं ससुराल पक्ष की ओर से बलात्कार के आरोप की जांच की जा रही है.
वहीं दूसरी और पुलिस को दिए बयान में घायल अजय ने पुलिस को बताया कि उसकी सगाई 2017 में की गई थी, लेकिन बीती 5 जुलाई को जबरन मेरे घर लगन टीका ले आये. जिसका मैने विरोध किया और कहा कि चार महीने बाद में शादी कर लूंगा. लेकिन मेरे ऊपर दबाव देने के बाद मैं शादी के लिए राजी हो गया. इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा नीमराणा थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया है.