अलवर. जिले में एक युवक ने मंगलवार को विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या (Alwar Suicide Case) कर ली. लोगों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया. राजगढ़ थाना क्षेत्र बल्लूपुरा मालीबास के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
राजगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि मृतक गोलू उर्फ पवन कुमार बल्लूपुरा का रहने वाला था. उसने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक गोलू उर्फ पवन कुमार मजदूरी का कार्य करता था. आज भी वो अपने घर से मजदूरी पर गया था. जहां उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें-Sirohi Suicide Case: दादी ने पोते-पोती के साथ कुएं में कूद की आत्महत्या
आत्महत्या के कारण का पता लगा रही पुलिस: पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा (Man commits suicide by consuming poisonous substance) रही है. इस मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही मृतक के साथ रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक ने किन कारणों से विषाक्त पदार्थ खाया, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है.