अलवर: शादी से 8 दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - अलवर में युवक ने की आत्महत्या
अलवर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की 30 जून को शादी थी. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की 8 दिन बाद यानी 30 दून को शादी होनी थी. उसके परिवार के लोग शादी की खरीदारी करने बाजार गए थे, तभी उसने यह कदम उठा लिया.
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल सैनी पुत्र मानसिंह ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की थी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. वहीं युवक का 8 दिन बाद 30 जून को शादी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना के हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने टेलीफोन से सूचना दी कि परिवार के सभी लोग शादी की खरीदारी के लिए बाजार गए हुए थे. खरीदारी करने के बाद जब घर पहुंचे तो देखा कि राहुल ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली. इसके बाद उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें. पाली: पूर्व विधायक पर हमले के आरोपी का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मांग रहा फीडबैक
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस मौत के अन्य कारणों की जांच में जुट गई है.