राजगढ़ (अलवर). मूनपुर पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने से युवक और युवती की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हंसराज उर्फ केशु (21) पुत्र कैलाश मीणा और पिंकी (19) पुत्री रामेश्वर मीणा की शनिवार सुबह रानीखेत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
पुलिस ने बताया, मृतका 12वीं और मृतक 10वीं कक्षा में अध्यनरत थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. दोनों के शव को राजगढ़ सीएचसी के मोर्चरी लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर खूनी जंग, सीने में गोली लगने से 1 की मौत
एसएचओ हरी सिंह ने बताया, लड़का और लड़की आपस में रिश्तेदार थे. सूचना पर दोनों ही पक्ष आ गए. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. दोनों की ओर से कोई मामला अभी तक दर्ज नहीं कराया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, आखिरकार मामला क्या था.