बहरोड़ (अलवर). पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झुंझुनू से जयपुर जाते समय देर रात बहरोड़ के एक होटल में जलपान के लिए रुकीं. इस दौरान होटल डायरेक्टर वीरेंद्र यादव और मैनेजर वीके शर्मा ने वसुंधरा राजे को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इससे पहले बहरोड़ के काठुवास गांव में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव , नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव , मोहित यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत किया.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बहरोड़ पहुचने की सूचना पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई और उनके स्वागत के लिए सभी उत्साहित दिखे. इस दौरान सेल्फी लेने के लिए लोगों की भी भीड़ जमा हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री डॉ रोहितास शर्मा, मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी, अश्विन कुमार, जिला परिषद सदस्य देशराज खरेरा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जलसिंह यादव, कमल होन्डा, राजू सेठ, शिवकुमार शर्मा, डॉ. मनोज शर्मा, अनिल बोहरा, सुमित यादव सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.