अलवर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रोडवेज की तरफ से बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई. इस दौरान अलवर बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ नजर आई. साथ ही रोडवेज बस महिलाओं से खचाखच भरी दिखी. वहीं, निशुल्क यात्रा को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. दरअसल, महिला दिवस के मौके पर रोडवेज की तरफ से महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है. अलवर सहित राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में होली के अगले दिन भाई दूज का कार्यक्रम होता है. इसमें महिलाएं अपने भाइयों के घर जाकर उनको तिलक लगाती हैं. ऐसे में सुबह से ही बस स्टैंड पर महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दी.
वहीं, बुधवार को निशुल्क यात्रा के लिए रोडवेज की तरफ से अतिरिक्त बसें लगाई गई. जिससे महिलाओं को रोडवेज में यात्रा करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. रोडवेज कर्मचारी देवी सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुबह से ही बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ देखते बनी. साथ ही भाई दूज होने के कारण ज्यादातर महिलाएं अपने भाइयों को तिलक लगाने के लिए निकली थी.
इसे भी पढ़ें - International Women Day 2023: अपने दम पर खड़ा किया स्टार्टअप और लिख दी सफलता की दास्तां, महिलाओं को दे रही रोजगार
महिलाओं के लिए निशुल्क रोडवेज की यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए रोडवेज की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए. ज्यादातर महिलाएं निशुल्क यात्रा के दौरान दिल्ली-जयपुर, खेरली, कठूमर, खाटूश्यामजी, नारायणपुर, राजगढ़, कुशालगढ़ और थानागाजी के लिए रवाना हुई. महिलाओं ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को रोडवेज बस में यात्रा करने का मौका दिया गया. जिसका सभी ने फायदा उठाया.
महिलाओं ने कहा कि ऐसे ही सरकार को महिलाओं की सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए. वहीं, महिलाओं में यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. परिवार व आस-पड़ोस की सभी महिलाओं के साथ औरतें समूह यात्रा करते नजर आईं. हालांकि, इस दौरान बस स्टैंड व बसों में खासी भीड़ देखने को मिली. इसके अलावा लगातार बसों की जानकारी भी अनाउंसमेंट के जरिए दी जा रही है. साथ ही महिला परिचालकों को ड्यूटी पर लगाया गया, जिससे महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो.