बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ उपखण्ड के मांडण पुलिस थाने के भीमपुरा गांव में सरसों के खेत में महिला की लाश मिलने से हड़कप मच गया. महिला की लाश मिलते ही ग्रामीणों ने मांडण पुलिस को सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही मांडण थाना प्रभारी विक्रम सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीमराणा मोर्चरी में रखवाया. इस मामले में मृतका के शव की पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने महिला से रेप करने के बाद हत्या की आशंका जताई है, लेकिन महिला से रेप की पुष्टि पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता चल सकेगी. नीमराणा डीएसपी नवाब खान ने बताया कि शुक्रवार को नीमराणा के पास भीम सिंह पूरा गांव के खेतों में महिला की लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कंट्रोल भिवाड़ी को दी. जिसके बाद मांडण थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. यहां पर महिला का शव खेत मे पड़ा मिला. महिला के शव को नीमराणा मोर्चरी में रखवा दिया गया. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
पढ़ें- अलवर के रामगढ़ में लगी लोक अदालत, 43 लंबित मामलों का हुआ निस्तारण
वहीं, पुलिस ने हत्या के शक पर कहा कि महिला के गले मे दुपट्टा मिला है जिससे यह मालूम होता है कि गला घोंटकर महिला की हत्या की गई है. बता दें कि बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर, मांडण हरियाणा से लगा होने के कारण बदमाश वारदात को अंजाम देकर शव को यहां छोड़कर चले गए.