ETV Bharat / state

छेड़खानी पर महिला ने अलवर में कांस्टेबल को लगाए थप्पड़, वीडियो वायरल - rajasthan hindi news

अलवर में सोमवार को एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस कांस्टेबल को कई थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

woman beaten police constable in alwar
woman beaten police constable in alwar
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:54 PM IST

पुलिस कांस्टेबल को महिला ने लगाए थप्पड़

अलवर. शहर के बीचोबीच गोपाल टॉकीज के पास एक महिला ने पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट की. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है.

सोमवार को शहर के बीचोबीच भीड़भाड़ वाले इलाके गोपाल टॉकीज के सामने एक महिला और पुलिसकर्मी के बीच झड़प देखने को मिली. इस दौरान महिला ने कांस्टेबल के साथ सड़क पर ही मारपीट की. महिला ने पुलिस कर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में महिला से छेड़खानी कर रहा था. लोगों ने उसे रोका, लेकिन उसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद गुस्से में आकर महिला ने पुलिसकर्मी को पकड़कर कई थप्पड़ लगा दिए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढ़ें. युवक का अपहरण किया फिर अर्धनग्न कर पीटा, वीडियो वायरल

घटना के बाद महिला वहां से चली गई और पुलिसकर्मी भी चला गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे. लोगों ने महिला को भी समझाकर शांत कराया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. डिप्टी एसपी नारायण सिंह ने बताया कि जिस पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और मारपीट हुई है. कांस्टेबल अंडर ट्रेनिंग है जो कि एनईबी थाने में तैनात है. इस मामले में अभी तक महिला की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले में उच्च स्तर पर जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कांस्टेबल को महिला ने लगाए थप्पड़

अलवर. शहर के बीचोबीच गोपाल टॉकीज के पास एक महिला ने पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट की. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है.

सोमवार को शहर के बीचोबीच भीड़भाड़ वाले इलाके गोपाल टॉकीज के सामने एक महिला और पुलिसकर्मी के बीच झड़प देखने को मिली. इस दौरान महिला ने कांस्टेबल के साथ सड़क पर ही मारपीट की. महिला ने पुलिस कर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में महिला से छेड़खानी कर रहा था. लोगों ने उसे रोका, लेकिन उसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद गुस्से में आकर महिला ने पुलिसकर्मी को पकड़कर कई थप्पड़ लगा दिए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढ़ें. युवक का अपहरण किया फिर अर्धनग्न कर पीटा, वीडियो वायरल

घटना के बाद महिला वहां से चली गई और पुलिसकर्मी भी चला गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे. लोगों ने महिला को भी समझाकर शांत कराया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. डिप्टी एसपी नारायण सिंह ने बताया कि जिस पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और मारपीट हुई है. कांस्टेबल अंडर ट्रेनिंग है जो कि एनईबी थाने में तैनात है. इस मामले में अभी तक महिला की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले में उच्च स्तर पर जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.