बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव भूपसेडा में एक 28 वर्षीय महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बानसूर थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर बानसूर थाने भूपसेडा के ग्रामीण पहुंचे और महिला की जल्द से जल्द बरामदगी करने की मांग की.
मामले को लेकर सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव, सरपंच सुभाष यादव, पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि महिला 17 जनवरी की सुबह अपने घर के बाहर टहल रही थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.
इस संबंध में बानसूर थाने के सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह ने बताया कि महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने महिला के अपहरण का अंदेशा जताया है. बानसूर पुलिस से महिला को जल्द से जल्द खोजने की मांग की गई है.
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि महिला का घर खेतों में है. महिला ने नसबंदी का ऑपरेशन (Female Sterilization in Bansur) कराया था. इसी के चलते चिकित्सकों ने महिला को रोजाना घूमने की सलाह दी थी. इसी के तहत महिला सुबह-सुबह अपने घर के बाहर टहल रही थी, लेकिन घर के बाहर टहलने के पश्चात महिला घर पर वापस नहीं लौटी. जब परिजनों ने महिला की तलाश की, तो महिला का कोई भी सुराग अभी तक नहीं लग पाया है.