अलवर. खेरली के नजदीक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एकत्रित करके सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मामले की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई.
खेरली थाना क्षेत्र के डयूठाना निवासी पिंकी (पत्नी रामबीर जाट) का शुक्रवार दोपहर अपनी सास के साथ झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि अकसर दोनों के बीच अनबन रहती थी. लेकिन शुक्रवार को विवाद बढ़ने पर पिंकी अपने 11 साल के बेटे प्रशांत और 8 साल की बेटी हेमा को स्कूल से लेकर रोनिजा थान रेलवे स्टेशन पर आ गई. कई घंटों तक वो स्टेशन पर बैठी रही. उसके बाद शाम को स्टेशन से कुछ दूरी पर पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गई. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के टुकड़ों को एकत्र किया व सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- Jaipur Man Self Immolation: युवक ने पुलिस स्टेशन में किया आत्मदाह
पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी. उसके बाद शव परिजनों को दिया जाएगा. इस संबंध में महिला के माता-पिता को भी घटना की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि अभी तक परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन अगर परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है. तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. इस संबंध में पूछताछ की जाएगी.