अलवर. अलवर सहित पूरे प्रदेश में तापमान बढ़ने लगा है. मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही अलवर में पानी की किल्लत भी बढ़ने लगी है. चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार हो रहा है. परेशान लोगों ने मंगलवार को शहर विधायक के घर के बाहर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बड़ी संख्या में लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय में भी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों का घेराव करके जमकर नारेबाजी की. हर बार की तरह जलदाय विभाग के अधिकारी पानी की व्यवस्था करने का राग अलाप रहे हैं.
डार्क जोन में आता है अलवर जिलाः अलवर जिला डार्क जोन में आता है. पूरे जिले में पानी की किल्लत है. वैसे तो साल भर हालात खराब रहते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में समस्या कई गुना बढ़ जाती है. अलवर शहर की बात करें तो शहर में 80 से 90 एमएलडी पानी की आवश्यकता रहती है. जलदाय विभाग महज 45 से 50 एमएलडी पानी सप्लाई कर पाता है. ऐसे में पानी की कमी के चलते लोग परेशान रहते हैं. पुरानी बस्तियों व पुराने मोहल्लों में पानी नहीं आता है. कॉलोनियों में भी हालात खराब है. जलदाय विभाग की तरफ से कुछ क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई होती है. वहीं कुछ क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन ही पानी आता है. वार्ड नंबर 15 में बीते 1 माह से लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिला है. इस संबंध में कई बार लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः हाथों में डंडा लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, जानिए क्यों
जाम से जनता हुई परेशानः परेशान लोग मंगलवार को शहर विधायक के घर के पास पहुंचे और विधायक के घर के बाहर भगत सिंह सर्किल मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. आम लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले की सूचना पुलिस एवं प्रशासन को मिली. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को हटाने का प्रयास किया. लोगों ने जाम खोलने से मना कर दिया और जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. जलदाय विभाग के अधिकारी कुछ देर में मौके पर आए और उनसे वार्ता हुई. अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला. इस दौरान कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा और गर्मी में लोग परेशान होते रहे. इसके अलावा वार्ड 34 स्थित बनिया का बाग क्षेत्र के लोग पानी की समस्या को लेकर मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे थे. लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जलदाय विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया.
ये भी पढेंः Water Crisis in Alwar : गर्मी के साथ जल संकट भी शुरू, महिलाओं ने रोका अधिकारियों का रास्ता...
भर नहीं पाती सरकारी टंकियांः लोगों ने कहा कि लंबे समय से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या है. हर साल जलदाय विभाग के अधिकारी झूठा आश्वासन देते हैं. बावजूद इसके उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ. जबकि पास में ही पानी की टंकी है, लेकिन उसके बाद भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. क्षेत्र में लगी बोरिंग भी खराब होने लगी है. सरकारी टंकियां नहीं भर पाती हैं. क्षेत्र का पानी दूसरी जगह सप्लाई हो रहा है. पीने के पानी के लिए लोग आसपास क्षेत्र में चक्कर लगाते हैं व रात भर परेशान होते हैं. कई बार इस समस्या से अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन किसी का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.