अलवर. रामगढ़ पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण का मतदान चल रहा है. रामगढ़ के मतदाता 43 ग्राम पंचायतों में 285 सरपंच और 205 वार्ड पंच के लिए मतदान करेंगे. वहीं कोहरे के बावजूद मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि बुधवार को रामगढ़ में द्वितीय चरण का मतदान जारी है. जिसके तहत रामगढ़ के 43 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच और सरपंच चुने जाने हैं. गांव की सरकार बनाने को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने के बावजूद मतदाता मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लोकतंत्र के इस महोत्सव में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. मतदान केंद्र पर सुबह से महिलाओं का आना जारी है. इलाके में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान आज, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना
इधर, चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग और पुलिस विभाग भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मुस्तैद है. शांतिपूर्वक मतदान के लिए हर बूथ पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी और कार्मिक लगाए गए हैं. वहीं अति संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किया गया है.