अजमेर. शहर में शुक्रवार को सावन की पहली बारिश को हुई. पानी की निकास की उपयुक्त व्यवस्था न होने के चलते सड़कें दरिया बनी नजर आईं. दौराई कंचन नगर मार्ग पर लगभग 4- 4 फीट पानी भर गया और लोगों की आवाजाही थम गई. एक मरीज को तो ग्रामीणों ने जैसे-तैसे सड़क के उस पार पहुंचाया और अन्य वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचाया. रोड पर जमा पानी से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने ब्यावर रोड मुख्य मार्ग पर आकर जाम लगा दिया.
स्थानीय लोगों ने रोड पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई. दोराई सरपंच पति चंद्रभान गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि पहली बारिश में रोड पर 4 फीट तक पानी भर गया और आवाजाही लगभग थम सी गई. इसी के विरोध स्वरूप उन्होंने सड़क पर टायर जलाए.
पढ़ें- जयपुर में मेघों ने गाया मल्हार.. एक घंटे चला बारिश का दौर, जगह-जगह भरा पानी
गुर्जर ने कहा कि इस बार तो कम लोग ही सड़क पर उतरे हैं. यदि जल्द ही इस समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आएंगे और प्रशासन के खिलाफ अपना गुबार निकालेंगे. स्थानीय लोगों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया.