ETV Bharat / state

स्कूल मैदान की जमीन पर दंबगों ने किया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:34 AM IST

अलवर के मुंडावर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को खेल मैदान के लिए आवंटित जमीन अतिक्रमण का शिकार है. जिसके चलते रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.

Demonstration of villagers by taking away encroachment, अतिक्रमण हटाने लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के गांव सिरोडखुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को खेल मैदान के लिए आवंटित करीब 18 बीघा 6 बिसवा जमीन अतिक्रमण का शिकार है. जिसके चलते रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.

Demonstration of villagers by taking away encroachment, अतिक्रमण हटाने लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
मैदान की जमीन पर दंबगों ने किया अतिक्रमण

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार राजकीय स्कूलों के भौतिक विकास के लंबे-चौड़े दावे कर निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा की बात कर रही है और नामांकन बढ़ाने की बात करती है. वहीं खेल मैदानों पर हो रहा अतिक्रमण गुहार लगाने के बावजूद हट नहीं पा रहा है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री सो रहा है, राज्य जल रहा है

ऐसे में सरकारी स्कूलों की ओर कैसे बच्चों का रुझान रह पाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटने से बच्चों को सहशैक्षिक गतिविधियों से वंचित होना पड़ रहा है. गांव सिरोडखुर्द के राउमावि के खेल मैदान की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने खेल मैदान की जमीन पर बाथरूम और कमरे, झोंपड़ी बनाकर ईंधन रखकर कच्चा और पक्का अतिक्रमण कर लिया है, जबकि करीब चार साल पहले ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से विद्यालय खेल मैदान की सम्पूर्ण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर स्कूल प्रशासन को सीमांकन करके दे दी गई थी, लेकिन हाल ही में आए प्रधानाचार्य की ओर से स्कूल खेल मैदान की भूमि पर ध्यान नहीं दिया गया और पुनः अतिक्रमण होने लगा.

जब इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य से शिकायत की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और अतिक्रमणकारियों ने पुनः कच्चे और पक्के निर्माण कर विद्यालय खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया. इसको लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए स्कूल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.

स्कूल के खेल मैदान की भूमि पर पक्के अतिक्रमण की मुझे कोई जानकारी नहीं है, साथ ही स्कूल के खेल मैदान के लिए आंवटित भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. इसके बारे में विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया था. ग्रामीणों की ओर से लगाये गए आरोप निराधार हैं.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर रघु शर्मा ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी मौनी बाबा हो गए हैं

एसडीएम रामसिंह राजावत का कहना है कि ब्लॉक शिक्षाधिकारी ने पत्र देकर अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया है. इस पर संबंधित हल्का पटवारी गिरदावर को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के गांव सिरोडखुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को खेल मैदान के लिए आवंटित करीब 18 बीघा 6 बिसवा जमीन अतिक्रमण का शिकार है. जिसके चलते रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.

Demonstration of villagers by taking away encroachment, अतिक्रमण हटाने लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
मैदान की जमीन पर दंबगों ने किया अतिक्रमण

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार राजकीय स्कूलों के भौतिक विकास के लंबे-चौड़े दावे कर निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा की बात कर रही है और नामांकन बढ़ाने की बात करती है. वहीं खेल मैदानों पर हो रहा अतिक्रमण गुहार लगाने के बावजूद हट नहीं पा रहा है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री सो रहा है, राज्य जल रहा है

ऐसे में सरकारी स्कूलों की ओर कैसे बच्चों का रुझान रह पाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटने से बच्चों को सहशैक्षिक गतिविधियों से वंचित होना पड़ रहा है. गांव सिरोडखुर्द के राउमावि के खेल मैदान की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने खेल मैदान की जमीन पर बाथरूम और कमरे, झोंपड़ी बनाकर ईंधन रखकर कच्चा और पक्का अतिक्रमण कर लिया है, जबकि करीब चार साल पहले ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से विद्यालय खेल मैदान की सम्पूर्ण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर स्कूल प्रशासन को सीमांकन करके दे दी गई थी, लेकिन हाल ही में आए प्रधानाचार्य की ओर से स्कूल खेल मैदान की भूमि पर ध्यान नहीं दिया गया और पुनः अतिक्रमण होने लगा.

जब इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य से शिकायत की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और अतिक्रमणकारियों ने पुनः कच्चे और पक्के निर्माण कर विद्यालय खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया. इसको लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए स्कूल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.

स्कूल के खेल मैदान की भूमि पर पक्के अतिक्रमण की मुझे कोई जानकारी नहीं है, साथ ही स्कूल के खेल मैदान के लिए आंवटित भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. इसके बारे में विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया था. ग्रामीणों की ओर से लगाये गए आरोप निराधार हैं.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर रघु शर्मा ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी मौनी बाबा हो गए हैं

एसडीएम रामसिंह राजावत का कहना है कि ब्लॉक शिक्षाधिकारी ने पत्र देकर अतिक्रमण के बारे में अवगत कराया है. इस पर संबंधित हल्का पटवारी गिरदावर को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.