टोंकः राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बीच देवली-उनियारा सीट से बड़ी घटना सामने आई है. यहां कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. वहीं, इस घटना के बाद आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की है.
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिह्न को हल्का दिखाया जा रहा है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन रही है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए बूथ पर फर्जी वोटिंग डलवाए जाने की भी बात कही है. नरेश मीना ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इस बीच नरेश मीना की मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के साथ विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर नाराज होकर नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद नरेश मीना ने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है, जबकि पुलिस अधिकारी मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
थप्पड़ कांड पर नरेश मीणा का बयानः एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद देवली-उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में नरेश मीणा ने कहा कि सहरावता गांव में जो SDM लगा हुआ है, उसने यहां चुपके से 3 वोट डलवा दिए, जिससे यहां की जनता उग्र हो गई थी, अब मैं पुलिस के साथ बैठा हूं और जनता से अपील करता हूं कि आप बेफिक्र होकर मतदान करें.
पुलिस का भी आया बयानः सहरावता मतदान केंद्र के बाहर थप्पड़ कांड मामले में टोंक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. एरिया मजिस्ट्रेट एसडीएम अमित चौधरी मारपीट के बाद अब मतदान केंद्र से रवाना हो गए हैं. सरकारी गाड़ी से पुलिस कर्मियों के साथ अमित चौधरी रवाना हुए हैं. इस बीच एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पूरे मामले को पुलिस की प्रशासन की ओर संज्ञान में लिया गया है और अब किसी तरह की स्थिति ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि थप्पड़ कांड को लेकर जो भी विधिक कार्रवाई होगी, इस चुनाव प्रक्रिया के बाद संपादित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस से बागी होकर देवली-उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा पार्टी से निलंबित
सहरावता में जारी है मतदान का बहिष्कारः विधानसभा उपचुनाव में सहरावता गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया है. सरावता गांव के ग्रामीणों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय से हटाकर देवली उपखंड कार्यालय करने का विरोध किया है. ग्रामीणों की मांग है की इनका गांव उनियारा उपखंड से तेरह किलोमीटर है, इसकी अपेक्षा देवली अस्सी किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं होता है, तब तक वोट नहीं करेंगे.
RAS एसोसिएशन ने की हाथापाई की निंदाः एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के बाद आरएएस एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने कहा कि इस घटना के विरोध में अधिकारी सचिवालय पहुंच रहे हैं. इस संबंध में सीएस को ज्ञापन देंगे. साथ ही उन्होंने इस मामले में नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, आरएएस एसोसिएशन ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की है.