बहरोड़ (अलवर). नीमराणा में बुधवार को भीड़ ने एक युवक को महिलाओं के कपड़े में संदिग्ध अवस्था में घूमते देख पकड़ लिया और बच्चा चोर समझ उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांधकर भी भीड़ द्वारा पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचा लिया और उसे थाने ले गई. फिलहाल, युवक का मेडीकल नहीं करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक नीमराणा कस्बे में एक युवक एटीएम के बाहर संदिग्ध अवस्था में खड़ा था. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी. जब उसके द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया तो महिला के कपड़े पहन कर खड़े युवक की भीड़ ने पिटाई शुरू कर दी और खंभे से बांध दिया. इस दौरान लोगों ने उसके वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. बताया जा रहा है कि युवक कश्मीर का है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 सितंबर को आ सकती हैं जयपुर...
फिलहाल नीमराणा थाना पुलिस युवक को थाने लेकर गई है. पुलिस के मुताबिक युवक नीमराणा में एक कॉलेज में पढ़ता है, जिसने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे. जब उस पर शक हुआ तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने लोगों के बीच से उस युवक को थाने ले आई, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि युवक से उसके बारे में जानकारी लेकर उसके परिजनों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी जायेगी.