ETV Bharat / state

OLX पर ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - OLX पर ठगी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

अलवर के रामगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओएलएक्स पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस की ओर से ठग को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिससे पूछताछ जारी हैं. आरोपी से और भी वारदातें खुलने की संभावना हैं.

Vicious rogue arrested in Ramgarh, रामगढ़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार
रामगढ़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:55 AM IST

रामगढ़ (अलवर). थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां इन-दिनों ओएलएक्स, फेसबुक, वाट्स्अप के माध्यम से फाइबर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जो कि फर्जी नंबरों की सिम से ठगी करते हैं.

रामगढ़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

शातिर अपराधी के पास जिओ और वोडाफोन आइडिया की 42 फर्जी सिम पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी फर्जी सिम को दूसरे प्रांतों से सस्ते में मंगा कर दो से 3000 में प्रतिदिन के हिसाब से बेचा करता था. रामगढ़ थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल निजामुद्दीन को सूचना मिली कि ओएलएक्स पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वाले शातिर अपराधी के मोबाइल नंबर हैं.

पढ़ें- रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

इस पर कांस्टेबल निजामुद्दीन मोबाइल नंबर 7734957501पर संपर्क किया और दूसरे प्रांत की सिम का डिमांड की इस पर अपराधी की ओर से व्हाट्सएप चैटिंग पर आने को कहा. कांस्टेबल निजामुद्दीन ने व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए बात की तो उसने कहा कि पेटीएम और सीकेवाईसी वाली सिम चाहिए तो उसके पैसे अधिक देने होंगे. निजामुद्दीन में डिमांड की, जिसका सौदा 7000 में शातिर ठग से किया.

इस पर सिम बेचने वाले ठग ने पेटीएम या फोन पे से 2000 ट्रांसफर करने को कहा. कांस्टेबल निजामुद्दीन की ओर से 1000 के फोन पर से ट्रांसफर कर दिए गए और सिम देने को कहा. इस पर ठगने रामगढ़ नौगांवा रोड पर जखोपुर पुलिया पर बुलाया और अपनी बाइक के नंबर 4744 और काला कलर बता पहचान बता दी.

इसके बाद कांस्टेबल निजामुद्दीन अपने साथ कांस्टेबल नरेंद्र को बाइक पर लेकर जकोपुर पुलिया की तरफ गया, तो वहां पर बताए गए नंबर की बाइक पर एक शख्स मोबाइल देखने में व्यस्त था. जैसे ही वर्दी में पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शातिर ठग को पकड़ सख्ती से पूछताछ की और एड्रेस पूछा तो उसने अपना नाम साहून(24) पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी अलावड़ा होना बताया.

पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में पानी के लिए जमीन खोदती बाघिन...Video Viral

पुलिस की ओर से ठग की तलाशी लेने पर 13 सिम जियो कम्पनी, 29 सिम वोडाफोन औप आइडिया की जेब से बरामद की. सभी सिमों पर कुछ अंक लिखे हुए थे. इनके बारे में पूछने पर सिम के मोबाइल नं और केवाईसी वैरीफिकेशन के लिए आधार के अंतिम चार अंक लिखे हुए होना बताया. पुलिस की ओर से सिम कंहां से खरीद करता है, तो उसने पुलिस को एक मोबाइल नं बताया और कहा कि इस नं से खरीद कर 400 रुपये सिम के हिसाब से फोनपे से भुगतान कर ऊंचे दामों में बेचता हूं. पुलिस की ओर से ठग को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिससे पूछताछ जारी हैं. आरोपी से और भी वारदातें खुलने की संभावना हैं.

रामगढ़ (अलवर). थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां इन-दिनों ओएलएक्स, फेसबुक, वाट्स्अप के माध्यम से फाइबर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जो कि फर्जी नंबरों की सिम से ठगी करते हैं.

रामगढ़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

शातिर अपराधी के पास जिओ और वोडाफोन आइडिया की 42 फर्जी सिम पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी फर्जी सिम को दूसरे प्रांतों से सस्ते में मंगा कर दो से 3000 में प्रतिदिन के हिसाब से बेचा करता था. रामगढ़ थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल निजामुद्दीन को सूचना मिली कि ओएलएक्स पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वाले शातिर अपराधी के मोबाइल नंबर हैं.

पढ़ें- रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत

इस पर कांस्टेबल निजामुद्दीन मोबाइल नंबर 7734957501पर संपर्क किया और दूसरे प्रांत की सिम का डिमांड की इस पर अपराधी की ओर से व्हाट्सएप चैटिंग पर आने को कहा. कांस्टेबल निजामुद्दीन ने व्हाट्सएप चैटिंग के जरिए बात की तो उसने कहा कि पेटीएम और सीकेवाईसी वाली सिम चाहिए तो उसके पैसे अधिक देने होंगे. निजामुद्दीन में डिमांड की, जिसका सौदा 7000 में शातिर ठग से किया.

इस पर सिम बेचने वाले ठग ने पेटीएम या फोन पे से 2000 ट्रांसफर करने को कहा. कांस्टेबल निजामुद्दीन की ओर से 1000 के फोन पर से ट्रांसफर कर दिए गए और सिम देने को कहा. इस पर ठगने रामगढ़ नौगांवा रोड पर जखोपुर पुलिया पर बुलाया और अपनी बाइक के नंबर 4744 और काला कलर बता पहचान बता दी.

इसके बाद कांस्टेबल निजामुद्दीन अपने साथ कांस्टेबल नरेंद्र को बाइक पर लेकर जकोपुर पुलिया की तरफ गया, तो वहां पर बताए गए नंबर की बाइक पर एक शख्स मोबाइल देखने में व्यस्त था. जैसे ही वर्दी में पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शातिर ठग को पकड़ सख्ती से पूछताछ की और एड्रेस पूछा तो उसने अपना नाम साहून(24) पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी अलावड़ा होना बताया.

पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में पानी के लिए जमीन खोदती बाघिन...Video Viral

पुलिस की ओर से ठग की तलाशी लेने पर 13 सिम जियो कम्पनी, 29 सिम वोडाफोन औप आइडिया की जेब से बरामद की. सभी सिमों पर कुछ अंक लिखे हुए थे. इनके बारे में पूछने पर सिम के मोबाइल नं और केवाईसी वैरीफिकेशन के लिए आधार के अंतिम चार अंक लिखे हुए होना बताया. पुलिस की ओर से सिम कंहां से खरीद करता है, तो उसने पुलिस को एक मोबाइल नं बताया और कहा कि इस नं से खरीद कर 400 रुपये सिम के हिसाब से फोनपे से भुगतान कर ऊंचे दामों में बेचता हूं. पुलिस की ओर से ठग को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिससे पूछताछ जारी हैं. आरोपी से और भी वारदातें खुलने की संभावना हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.