बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुरुवार की देर रात मुर्गी के दाने से भरा ट्रेलर सोतानाला फ्लाई ओवर पर पलट गया. ट्रेलर के पलटने से हाइवे पर 5 घंटे तक जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को हटान का काम शुरू करवाया.
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर देर रात 12 बजे मुर्गी के दाने से भरा ट्रेलर सोतानाला फ्लाई ओवर पर पलट जाने से हाइवे पर 5 घंटे जाम लग गया. हादसे की सूचना लगते ही हाइवे पेट्रोलिंग और पुलिस मौके पर पहुंची. हाइवे पेट्रोलिंग गश्त के कर्मचारी रामफल ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की ओर आ रहे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ने से ट्रेलर हाइवे के बीचों बीच पलट गया. जिससे हाइवे पर यातायात पूरी तरह से बंद हो जाने से हाइवे पर दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली की जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया गया.
यह भी पढ़ें. अलवर सहित पूरे प्रदेश में सरकारी राशन की दुकानें होंगी ऑनलाइन
बता दें कि पिछले एक सप्ताह पहले भी इसी जगह एक ट्रक पलट गया था. जिसके बाद भी करीब 5 घंटे हाइवे जाम रहा था. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. फ्लाई ओवर 6 लाइन के बजाय फोर लेन होने के कारण ये हादसे हो रहे है.