बहरोड़ (अलवर). राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बहरोड में सभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि आज राजस्थान एक बीमारू प्रदेश बन गया है. वर्तमान में राज्य पर इतना अधिक कर्ज हो गया है कि प्रदेशवासी इसकी कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार थी तो उस समय जनता की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थीं, जिसे मौजूदा सरकार ने या तो बंद कर दिया या फिर उन योजनाओं के नाम बदल दिए गए.
घोटालों से जनता परेशान : उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बहरोड में एक नेता जनता को लूट रहा है. उसने बच्चों के बैग, बल्ले और अन्य सामानों को बेचकर करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया है. ये तो एक घोटाला है, लेकिन आगे ऐसे कई घोटाले सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में पता नहीं कितने घोटाले हुए हैं, जो यहां की आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - बेटे दुष्यंत का भाषण सुन वसुंधरा राजे बोलीं- अब मुझे रिटायरमेंट ले लेना चाहिए
क्षेत्र में विकास व समृद्धि के लिए भाजपा जरूरी : इस दौरान राजे ने बहरोड से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत सिंह यादव को जीताने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास और समृद्धि के लिए भाजपा को मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वहीं, मौके पर मौजूद रही कि राष्ट्रीय चुनाव समिति की सदस्य सुधा यादव ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अगर बहरोड में कमल खिलेगा, तभी यहां अंधूरे पड़े विकास कार्य पूरे हो सकेंगे. वहीं, इस दौरान मंच पर अलवर सांसद व तिजारा से पार्टी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ, उत्तर जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया, डॉ. शानू यादव आदि मौजूद थे.