अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ ने आज नामांकन भरा. इस मौके पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलवर आई. अलवर के कंपनी बाग में एक सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि आज का चुनाव बड़ा अहम है. यह चुनाव सेना के सम्मान का चुनाव है.
अलवर की सभा में बोलते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि आज का चुनाव बड़ा ही अहम चुनाव है. आज का चुनाव देश का चुनाव है, देश की सुरक्षा का चुनाव है. तो देश की सेना का सम्मान का चुनाव है. उन्होंने कहा कि जब जनता एक तरफ खड़ी हो जाती है. तो इसका मतलब है देश में कमल ही कमल खिलेंगे.
उन्होंने अलवर की जनता को चैलेंज देते हुए कहा कि क्या अलवर की जनता भाजपा को जिता कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी. अलवर की जनता में कितना दम है. तो उनके इस सवाल पर लोगों ने उनका साथ देते हुए कहा कि अलवर की जनता मोदी के लिए वोट करेगी.
उन्होंने अलवर की जनता को अपने कार्यकाल में किए गए कार्य गिनाते हुए कहा कि जितना काम भाजपा कार्यकाल में हुआ है उतना काम अलवर में किसी भी सरकार ने नहीं किया होगा. उसके बाद उन्होंने कहा कि शायद कोई कमी रही होगी जो जनता ने उनको पसंद नहीं किया.