ETV Bharat / state

दिल्ली-अजमेर के बाद जयपुर-जोधपुर के बीच चलेगी Vande Bharat Express, तेजी से चल रहा ट्रैक विद्युतीकरण का काम

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:05 PM IST

दिल्ली-अजमेर के बाद जयपुर-जोधपुर के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. जिसके मद्देनजर इस रूट पर ट्रैक विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है, जिसकी जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने दी है.

Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

अलवर. दिल्ली-अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का सभी को इंतजार है. उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्रायल की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है, लेकिन अभी तक संचालन की तारीख का एलान नहीं हुआ है. वहीं, अजमेर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने के बाद रेलवे जोधपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग पर अभी विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. जुलाई माह तक यह कार्य पूरा होगा. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग पर अभी विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. जुलाई 2023 तक यह काम पूरा होगा. उसके बाद रेलवे का इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्लान है. बीते दिनों जयपुर आए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी इस रेल मार्ग का जिक्र करते हुए वंदे भारत चलाने की बात कही थी.

पढ़ें : Rajasthan Vande Bharat: ट्रेन में वर्किंग को लेकर विवाद, अजमेर रेल मंडल कर्मियों ने जताई नाराजगी

दरअसल, दिल्ली-अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है. ट्रेन की मरम्मत के लिए वर्कशॉप तैयार है. रेलवे की तरफ से स्टाफ को ट्रेनिंग देने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्रेन के संचालन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. ट्रेन के ट्रायल के बाद रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है. रेलवे की तरफ से दिल्ली अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तारीख का एलान नहीं किया गया है. बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था तो 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री दो अन्य रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 14 हो जाएगी.

जोधपुर मार्ग पर चल रहा है विद्युतीकरण का कार्य : जयपुर से जोधपुर रेल मार्ग से 286 किलोमीटर दूर है. इस रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. जुलाई 2023 तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा होना है. 80 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है. काम पूरा होने के बाद सीआरएस इस मार्ग पर विद्युत इंजन से ट्रेन का ट्रायल करेंगे. उसके बाद रेल मार्ग पर विद्युत के इंजन से ट्रेनों का संचालन होगा. उसके बाद इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

कोटा से होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन : राजस्थान में कोटा से भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा, लेकिन अभी तक रेलवे की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. लेकिन रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोटा को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है.

एक दिन में शुरू होंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही शाम को वो चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश की धार्मिक नगरी तिरुपति के बीच चलेगी. इससे तीर्थयात्रियों को फायदा होगा, जो तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करना चाहते हैं. उन लोगों को सुविधा मिलेगी.

अलवर. दिल्ली-अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का सभी को इंतजार है. उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्रायल की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है, लेकिन अभी तक संचालन की तारीख का एलान नहीं हुआ है. वहीं, अजमेर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने के बाद रेलवे जोधपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग पर अभी विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. जुलाई माह तक यह कार्य पूरा होगा. उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग पर अभी विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. जुलाई 2023 तक यह काम पूरा होगा. उसके बाद रेलवे का इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्लान है. बीते दिनों जयपुर आए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी इस रेल मार्ग का जिक्र करते हुए वंदे भारत चलाने की बात कही थी.

पढ़ें : Rajasthan Vande Bharat: ट्रेन में वर्किंग को लेकर विवाद, अजमेर रेल मंडल कर्मियों ने जताई नाराजगी

दरअसल, दिल्ली-अजमेर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है. ट्रेन की मरम्मत के लिए वर्कशॉप तैयार है. रेलवे की तरफ से स्टाफ को ट्रेनिंग देने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से ट्रेन के संचालन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. ट्रेन के ट्रायल के बाद रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है. रेलवे की तरफ से दिल्ली अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की तारीख का एलान नहीं किया गया है. बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था तो 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री दो अन्य रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 14 हो जाएगी.

जोधपुर मार्ग पर चल रहा है विद्युतीकरण का कार्य : जयपुर से जोधपुर रेल मार्ग से 286 किलोमीटर दूर है. इस रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. जुलाई 2023 तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा होना है. 80 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है. काम पूरा होने के बाद सीआरएस इस मार्ग पर विद्युत इंजन से ट्रेन का ट्रायल करेंगे. उसके बाद रेल मार्ग पर विद्युत के इंजन से ट्रेनों का संचालन होगा. उसके बाद इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

कोटा से होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन : राजस्थान में कोटा से भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा, लेकिन अभी तक रेलवे की तरफ से आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. लेकिन रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोटा को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है.

एक दिन में शुरू होंगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही शाम को वो चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश की धार्मिक नगरी तिरुपति के बीच चलेगी. इससे तीर्थयात्रियों को फायदा होगा, जो तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करना चाहते हैं. उन लोगों को सुविधा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.