अलवर. अकबरपुर थाना क्षेत्र कुशालगढ़ से नारायणपुर की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों में मंगलवार देर रात एक अज्ञात साधु का शव पड़ा हुआ मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आग की तरह सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना अकबरपुर थाना पुलिस को दी. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने साधु के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. लेकिन साधु की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने कहा कि साधु के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. लेकिन अभी पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश करने में जुटी हुई है.
पढ़ेंः Bharatpur: पेड़ पर लटका मिला नेत्रहीन साधु का शव, हत्या का आरोप
अकबरपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि नारायणपुर रोड पर गांव काला छारा के पास साधु का सड़क किनारे झाड़ियों में शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की उम्र करीब 65 साल है और सफेद दाढ़ी और सफेद बाल हैं. मृतक ने भगवा कपड़े पहन रखे है. मृतक की फोटो आसपास के थाना व जिले में भिजवा दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब तक मृतक की पहचान नहीं होगी, तो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों के लोगों की मदद से भी मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.