रामगढ़ (अलवर). जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में उद्योग नगर थाना पुलिस ने दो तस्करों सहित एक वाहन को पकड़ा है, जबकि मालाखेड़ा में रात का फायदा उठाकर गौ तस्करों ने सैकड़ों की संख्या में गोवंश को छोड़ कर चले गए, जो ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गया हैं.
बता दें, कि मिर्जापुर के लोगों ने इस मामले को लेकर मालाखेड़ा थाना पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचे और कोई व्यवस्था आवारा गोवंश के लिए नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना था रात को इस सड़क मार्ग से कई वाहन निकले हैं, लेकिन उन्हें नहीं रोका गया. किसानों का कहना है गौ तस्करों ने इन गोवशों को यहां छोड़ा है.
पढ़ेंः सीकर: पांच लोगों की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, दहेज में मिला मास्क और सेनेटाइजर
पिछले दिन मिर्जापुर गांव में सैकड़ों गोवंश इधर से उधर भटक रहे थे और इन दिनों गोवंशों ने हरे चारे और सब्जी की खेती में नुकसान भी पहुंचाया. इन दिनों जहां कोरोना महामारी के कारण वैसे ही सब्जियों के दाम गिरे हुए हैं, जिससे किसानों के मन में चिंता का विषय है. वहीं, गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान कर रहे हैं.