ETV Bharat / state

ब्रीक लिफ्ट मशीन के साथ दूसरी मंजिल से नीचे गिरे दो श्रमिकों की मौत - Rajasthan Hindi news

अलवर में अपना घर शालीमार सोसायटी में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान दो श्रमिक दूसरी मंजिल से ब्रीक लिफ्ट मशीन के साथ नीचे (Two workers fell from second floor) गिर गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

दूसरी मंजिल से नीचे गिरे दो श्रमिकों की मौत
दूसरी मंजिल से नीचे गिरे दो श्रमिकों की मौत
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:53 PM IST

अलवर. शहर के अपना घर शालीमार सोसायटी में दूसरी मंजिल पर हो रहे निर्माण कार्य के दौरान ब्रीक लिफ्ट मशीन के साथ दो श्रमिक नीचे गिर (Accident During Construction work in Alwar) गए. हादसे में दोनों श्रमिकों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों श्रमिकों के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिए गए.

ठेकेदार हुकम सिंह ने बताया कि मृतक मुन्ना प्रसाद निवासी उत्तर प्रदेश का था और दूसरा भगवान दास निवासी मुंबई का था. मुन्ना और भगवान दास दो महीने से अपना घर शालीमार में ठेकेदार हुकम सिंह के पास काम कर रहे थे. भगवान दास फिलहाल अपने जीजा के पास शालीमार में रह रहा था और मुन्ना भी शालीमार में कार्य करता था. दोनों दूसरी मंजिल पर हो रहे निर्माण कार्य में लगे थे.

पढ़ें. पुराने जर्जर मकान की दीवार गिरने से एक श्रमिक की मौत, 4 गंभीर रूप से जख्मी

उन्होंने बताया कि बुधवार को निर्माण कार्य के दौरान ब्रीफ लिफ्ट के साथ दोनों नीचे आ गिरे (Two workers fell from second floor) और उनकी मौत हो गई. सदर थाना पुलिस मामले की जांच करने में लगी है. वहीं मृतकों के परिजन ठेकेदार से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि ठेकेदार की तरफ से किसी भी तरह की परिवार को आर्थिक मदद नहीं दी गई है.

अलवर. शहर के अपना घर शालीमार सोसायटी में दूसरी मंजिल पर हो रहे निर्माण कार्य के दौरान ब्रीक लिफ्ट मशीन के साथ दो श्रमिक नीचे गिर (Accident During Construction work in Alwar) गए. हादसे में दोनों श्रमिकों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों श्रमिकों के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिए गए.

ठेकेदार हुकम सिंह ने बताया कि मृतक मुन्ना प्रसाद निवासी उत्तर प्रदेश का था और दूसरा भगवान दास निवासी मुंबई का था. मुन्ना और भगवान दास दो महीने से अपना घर शालीमार में ठेकेदार हुकम सिंह के पास काम कर रहे थे. भगवान दास फिलहाल अपने जीजा के पास शालीमार में रह रहा था और मुन्ना भी शालीमार में कार्य करता था. दोनों दूसरी मंजिल पर हो रहे निर्माण कार्य में लगे थे.

पढ़ें. पुराने जर्जर मकान की दीवार गिरने से एक श्रमिक की मौत, 4 गंभीर रूप से जख्मी

उन्होंने बताया कि बुधवार को निर्माण कार्य के दौरान ब्रीफ लिफ्ट के साथ दोनों नीचे आ गिरे (Two workers fell from second floor) और उनकी मौत हो गई. सदर थाना पुलिस मामले की जांच करने में लगी है. वहीं मृतकों के परिजन ठेकेदार से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि ठेकेदार की तरफ से किसी भी तरह की परिवार को आर्थिक मदद नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.