रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत अलवर रोड पर एक स्कूल के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जिन्हें रामगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया है.
रामगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो 2 युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे. जिनकी हालत ठीक नहीं थी. दोनों घायल युवक एक गूंदपुर निवासी हैं. युवकों ने अपना नाम विष्णु पुत्र शोभाराम जाट उम्र 18 साल और सोनू पुत्र कैलाश जाट उम्र 25 साल बताया है.
यह भी पढ़ें : 18 राज्यों में 2 लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी
दोनों युवक रामगढ़ से अपने गांव गूंदपुर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वे दोनों घायल हो गए. बता दें कि दोनों घायलों को पहले रामगढ़ के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.