ETV Bharat / state

बहरोड़ थाना मामला: पपला गुर्जर के तीनों साथी दो दिन की पुलिस रिमांड पर

बहरोड़ में फायरिंग कर लॉकअप से विक्रम पपला को भगाने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार तीन आरोपियों को बहरोड़ मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश एसओजी ने पिसी रिमांड मांगी. जिस पर मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है.

दो दिन की पुलिस रिमांड पर पपला के साथी, Papala's partner on two days police remand
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:44 PM IST

अलवर. बहरोड़ में फायरिंग कर लॉकअप को तोड़कर विक्रम पपला को भगाने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार तीन आरोपियों को बहरोड़ मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश कर पिसी रिमांड मांगी गई. जिस पर मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है.

दो दिन की पुलिस रिमांड पर पपला गुर्जर के साथी

एसओजी पूर्व में दो आरोपी विनोद स्वामी और कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है. जो फिलहाल 12 सितंबर तक एसओजी के रिमांड चल रहे है. एएसपी और जांच अधिकारी करण शर्मा ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों जगन, महिपाल और सुभाष गुर्जर को बहरोड़ मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत के आवास पर पेश किया और आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन की पिसी रिमांड मांगी.

पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर

जहां कोर्ट ने आरोपियों की दो दिन की पीसी रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. वहीं अब एसओजी सभी पांच आरोपियों को कोर्ट में 12 सितंबर को पेश करेगी. एसओजी के एएसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अलवर. बहरोड़ में फायरिंग कर लॉकअप को तोड़कर विक्रम पपला को भगाने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार तीन आरोपियों को बहरोड़ मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश कर पिसी रिमांड मांगी गई. जिस पर मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है.

दो दिन की पुलिस रिमांड पर पपला गुर्जर के साथी

एसओजी पूर्व में दो आरोपी विनोद स्वामी और कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है. जो फिलहाल 12 सितंबर तक एसओजी के रिमांड चल रहे है. एएसपी और जांच अधिकारी करण शर्मा ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों जगन, महिपाल और सुभाष गुर्जर को बहरोड़ मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत के आवास पर पेश किया और आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन की पिसी रिमांड मांगी.

पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर

जहां कोर्ट ने आरोपियों की दो दिन की पीसी रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. वहीं अब एसओजी सभी पांच आरोपियों को कोर्ट में 12 सितंबर को पेश करेगी. एसओजी के एएसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Intro:बहरोड़ में फायरिंग कर लॉकअप को तोड़कर विक्रम पपला को भगाने के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपीयो जगन खटाणा , महिपाल गुर्जर ओर सुभाष गुर्जर को आज बहरोड़ के मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया। जहाँ मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने आरोपीयो को 2 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौप दिया है।Body:एंकर_ बहरोड़ में फायरिंग कर लॉकअप को तोड़कर विक्रम पपला को भगाने के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपीयो जगन खटाणा , महिपाल गुर्जर ओर सुभाष गुर्जर को आज बहरोड़ के मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया। जहाँ मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने आरोपीयो को 2 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौप दिया है।
एसओजी पूर्व में दो आरोपियों विनोद स्वामी ओर कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है जो फिलहाल 12 सितंबर तक एसओजी के रिमांड चल रहे है।
एएसपी ओर जांच अधिकारी करण शर्मा ने आज गिरफ्तार किए गए 3 आरोपीयो जगन, महिपाल, ओर सुभाष गुर्जर को बहरोड़ मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत के आवास पर पेश किया और कोर्ट में आरोपीयो से पूछताछ के लिए 2 दिन का पिसी रिमांड मांगा था कोर्ट ने 2 दिन का रिमांड पुलिस को सौपा है। अब एसओजी सभी 5 आरोपीयो को कोर्ट में 12 सितंबर को पेश करेगी। एसओजी के एएसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपीयो को 2 दिन के रिमांड पर कोर्ट ने दिया है और आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है।
बाईट...करण शर्मा..एएसपी एसओजी ptc_ hansraj behrorConclusion:विक्रम पपला को भगाने के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपीयो जगन खटाणा , महिपाल गुर्जर ओर सुभाष गुर्जर को आज बहरोड़ के मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया। जहाँ मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने आरोपीयो को 2 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौप दिया है।
एसओजी पूर्व में दो आरोपियों विनोद स्वामी ओर कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है जो फिलहाल 12 सितंबर तक एसओजी के रिमांड चल रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.