अलवर. बहरोड़ में फायरिंग कर लॉकअप को तोड़कर विक्रम पपला को भगाने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार तीन आरोपियों को बहरोड़ मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश कर पिसी रिमांड मांगी गई. जिस पर मजिस्ट्रेट आशुतोष की अदालत ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया है.
एसओजी पूर्व में दो आरोपी विनोद स्वामी और कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है. जो फिलहाल 12 सितंबर तक एसओजी के रिमांड चल रहे है. एएसपी और जांच अधिकारी करण शर्मा ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों जगन, महिपाल और सुभाष गुर्जर को बहरोड़ मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत के आवास पर पेश किया और आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन की पिसी रिमांड मांगी.
पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर
जहां कोर्ट ने आरोपियों की दो दिन की पीसी रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. वहीं अब एसओजी सभी पांच आरोपियों को कोर्ट में 12 सितंबर को पेश करेगी. एसओजी के एएसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.