बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कृषि व्यापार संघ ने एक राष्ट्र एक कृषि बाजार नीति के कुछ प्रावधानों के विरोध में बानसूर के कृषि व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया. जिससे एक दिन का व्यापार मंडियों में ठप हो गया. वहीं, जो किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए अनाज मंडियों में पहुंचे थे, उनको परेशानी का सामना करना पड़ा.
व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि मंडियों के बाहर खरीद और उपज की छूट दी गई है, जिसको लेकर अनाज मंडियों के व्यापारियों ने रोष जताते हुए विरोध किया. जिसमें देश के 4 राज्य हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश को भी शामिल किया गया है. जहां सभी मंडी व्यापारी रोष प्रकट कर ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी मंडी कारोबारियों ने दी है.
पढ़ें- भरतपुर: किसानों को राहत, मंडी से बाहर फसल बेचने पर नहीं लगेगा शुल्क, विरोध में व्यापार संघ
साफ सफाई में अलवर देश में 155वीं रैंक पर पहुंचा
केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की घोषित परिणाम में अलवर की देश में 155वीं रैंकिंग रही है. वहीं साल 2019 में अलवर शहर की रैंकिंग 186 थी. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार अलवर ने 31 पायदान की छलांग लगाई है. राजस्थान के 10 लाख तक की आबादी वाले शहर में अलवर चौथे स्थान पर रहा है.