अलवर. अलवर के मालाखेड़ा के सरकारी कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुखलाल यादव की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. मालाखेड़ा के पास मालीवास गांव के निकट एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुचे, लेकिन डॉक्टर ने मौत घोषित कर दिया. मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया है.
प्रोफेसर पैदल घूमने निकले थे - असिस्टेंट प्रोफेसर सुखलाल के परिचित संजय चौधरी ने बताया कि सुखलाल यादव पावटा जयपुर के निकट ठीकरिया गांव के रहने वाले हैं. वो पहले अलवर के राजकीय बाबू शोभाराम कला कॉलेज में लेक्चरर थे. अभी करीब डेढ़ साल से वो मालाखेड़ा के राजकीय कॉलेज में बतौर सहायक प्रोफेसर लगे थे. वो मालाखेड़ा में ही किराए पर मकान लेकर रह रहे थे जबकि परिवार गांव में रहता है. सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रोफेसर पैदल घूमने निकले थे. मालीवास गांव की तरफ से आ रहे थे एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर जमा हुए स्थानीय लोग तुरंत उनको लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उनको मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना प्रोफ़ेसर के परिजनों को दी गई. पुलिस ने बताया कि सुखलाल के दो बच्चे हैं.
पढ़ें - Road Accident in Bharatpur : ट्रैक्टर की टक्कर से बालिका की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
संजय चौधरी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया. पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है. हालांकि पहले किसी ने कहा कि दूसरे वाहन से एक्सीडेंट हुआ है. मंगलवार सुबह मेडिकल बोर्ड से प्रोफेसर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.