रामगढ़ (अलवर). जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने पीपल की हरी लकड़ी ले जाते हुए एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चालक से पीपल के लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई फॉरेस्ट एक्ट में की है.
एएसआई विशम्भर दयाल ने बताया, कि शुक्रवार शाम को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोहली गांव की तरफ से एक ट्रैक्टर पीपल की हरी लकड़ियों से भरा हुआ रामगढ़ की तरफ आ रहा है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की, जिसके कुछ समय बाद एक ट्रैक्टर लगभग तीस मन हरी पीपल की लकड़ियों से भरा हुआ आ रहा था, जिसे रोक कर चालक से लकड़ियां ले जाने से संबंधित लाइसेंस और कागजात मांगे गए.
चालक सारुफ के पास किसी तरह की अनुमति और लाइसेंस नहीं मिलने पर उसको फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रैक्टर को जब्त किया गया.