ETV Bharat / state

Tourists increased in Sariska: छुट्टियों में सरिस्का रहा फुल, अधिकारियों ने कहा-बढ़ रही पॉपुलैरिटी - बाघ की साइटिंग

सरिस्का में इन दिनों पर्यटकों की बहार आई हुई है. बड़ी संख्या में पयर्टक यहां पहुंच रहे हैं. सरिस्का अधिकारियों का कहना है कि रोजाना बाघ की साइटिंग के चलते इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है.

Tourists number increased in Sariska in holidays
छुट्टियों में सरिस्का रहा फुल, अधिकारियों ने कहा-बढ़ रही पॉपुलैरिटी
author img

By

Published : May 5, 2023, 6:57 PM IST

Updated : May 5, 2023, 11:19 PM IST

सरिस्का में इन दिनों पर्यटकों की बहार...

अलवर. सरिस्का आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन बाघों की साइटिंग हो रही है. बीते दिनों छुट्टी के दौरान सरिस्का फुल रहा. प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे. इस दौरान एक साथ 500 से अधिक पर्यटकों ने बाघ व बाघिन की साइटिंग की. सरिस्का के अलग-अलग क्षेत्र के जंगलों में बाघ को देखकर पर्यटक खासे खुश दिखाई दिए. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि सरिस्का पॉपुलर होने लगा है.

अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना में पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम खुला होने के कारण पर्यटकों को युवा बाघ ST21 की जबरदस्त साइटिंग हुई. सुबह जंगल सफारी के दौरान दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा से आए पर्यटकों ने युवा बाघ ST21 को करीब 1 घंटे तक नजदीक से देखा. टाइगर को नजदीक से देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए और अपने आप को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए.

पढ़ेंः सरिस्का में बाघ देखकर रोमांचित हुए पर्यटक, देखें वीडियो

500 पर्यटकों को बाघ की एक साथ साइटिंग होना सरिस्का के लिए अच्छी खबर है. इस समय सरिस्का में 28 बाघ, बाघिन व शावक हैं. बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हाल ही में भालू का जोड़ा भी सरिस्का में शिफ्ट किया गया. बाघों की बढ़ती संख्या के कारण पर्यटकों को बाघों की साइटिंग होने लगी है. लंबे समय बाद गर्मी के मौसम में भी एक दिन में चार-चार बाघ पर्यटकों को नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंः सरिस्का में बाघों की साइटिंग से पर्यटक हो रहे रोमांचित, आज बाघिन ST9 का हुआ दीदार

इस तरह साइटिंग से आने वाले दिनों में सरिस्का को काफी फायदा होगा. सरिस्का डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि गर्मियों के दिनों में बाघ ST21, बाघिन ST9 की जबरदस्त साइटिंग हो रही है. यह पहली बार हो रहा है कि इस तरह गर्मियों में बाघों की साइटिंग हो रही है. इससे पर्यटकों व सरिस्का को काफी फायदा होगा. बाघों की साइटिंग के चलते सरिस्का पॉपुलर होने लगा है. शनिवार रविवार व सरकारी अवकाश वाले दिन सरिस्का में जबरदस्त भीड़ रहती है. होटलों में पर्यटक को जगह नहीं मिलती, तो सफारी के लिए भी पर्यटकों को पहले से बुकिंग करानी पड़ती है.

सरिस्का में इन दिनों पर्यटकों की बहार...

अलवर. सरिस्का आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन बाघों की साइटिंग हो रही है. बीते दिनों छुट्टी के दौरान सरिस्का फुल रहा. प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे. इस दौरान एक साथ 500 से अधिक पर्यटकों ने बाघ व बाघिन की साइटिंग की. सरिस्का के अलग-अलग क्षेत्र के जंगलों में बाघ को देखकर पर्यटक खासे खुश दिखाई दिए. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि सरिस्का पॉपुलर होने लगा है.

अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना में पिछले तीन चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को मौसम खुला होने के कारण पर्यटकों को युवा बाघ ST21 की जबरदस्त साइटिंग हुई. सुबह जंगल सफारी के दौरान दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा से आए पर्यटकों ने युवा बाघ ST21 को करीब 1 घंटे तक नजदीक से देखा. टाइगर को नजदीक से देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए और अपने आप को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए.

पढ़ेंः सरिस्का में बाघ देखकर रोमांचित हुए पर्यटक, देखें वीडियो

500 पर्यटकों को बाघ की एक साथ साइटिंग होना सरिस्का के लिए अच्छी खबर है. इस समय सरिस्का में 28 बाघ, बाघिन व शावक हैं. बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हाल ही में भालू का जोड़ा भी सरिस्का में शिफ्ट किया गया. बाघों की बढ़ती संख्या के कारण पर्यटकों को बाघों की साइटिंग होने लगी है. लंबे समय बाद गर्मी के मौसम में भी एक दिन में चार-चार बाघ पर्यटकों को नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंः सरिस्का में बाघों की साइटिंग से पर्यटक हो रहे रोमांचित, आज बाघिन ST9 का हुआ दीदार

इस तरह साइटिंग से आने वाले दिनों में सरिस्का को काफी फायदा होगा. सरिस्का डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि गर्मियों के दिनों में बाघ ST21, बाघिन ST9 की जबरदस्त साइटिंग हो रही है. यह पहली बार हो रहा है कि इस तरह गर्मियों में बाघों की साइटिंग हो रही है. इससे पर्यटकों व सरिस्का को काफी फायदा होगा. बाघों की साइटिंग के चलते सरिस्का पॉपुलर होने लगा है. शनिवार रविवार व सरकारी अवकाश वाले दिन सरिस्का में जबरदस्त भीड़ रहती है. होटलों में पर्यटक को जगह नहीं मिलती, तो सफारी के लिए भी पर्यटकों को पहले से बुकिंग करानी पड़ती है.

Last Updated : May 5, 2023, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.