बहरोड़ (अलवर). जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दुघेड़ा गांव के पास कोहरे की वजह से गलत साइड से आ रहे कड़बी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की ब्रेजा कार से भिड़ंत हो गई. इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी.
वहीं, तीन वाहनों के आपस में टकराने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. सूचना के बाद नीमराणा पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से एक साइड में हटाया गया और हाईवे को चालू कराया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर- ट्रॉली में भरी हुई कड़वी हाईवे पर फैल गई थी. जिसको किसानों ने तुरंत ट्रैक्टर में भरा और उसे वापस अपने गांव ले गए.
साथ ही इस मामले को पुलिस ने दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. गनीमत यह रही कि एक्सीडेंट में कार दोनों साइड से क्षतिग्रस्त हुई और उसमें सवार लोग बच गए. जानकारी के मुताबिक कार सवार परिवार दिल्ली से गुजरात जा रहा था. हादसे में कार सवालों को मामूली खरोंच आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर
एनसीआर क्षेत्र में छाया घना कोहरा
दिल्ली एनसीआर में आज मौसम ने अचानक करवट बदली है. सुबह पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. अलवर सहित दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आज कोहरे के जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है. सर्दी के सीजन के पहले कोहरे की वजह कुछ सड़कों और खुले स्थानों पर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. कोहरे की वजह से विजिबलिटी घट कर मात्र 15 से 20 मीटर रह गई है.