ETV Bharat / state

बहरोड़ में चोरों ने की तीन डीजे की दुकानों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:15 PM IST

अलवर के बहरोड़ में चोरों ने तीन डीजे की दुकानों निशाना बनाया. जहां चोरों ने दुकान से शटर तोड़कर उसमें रखी कीमती मशीने, डीजे मिक्सर, लाईट लाखों का सामान चुरा लिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डीजे की दुकानों से लाखों की चोरी, Lakhs stolen from DJ shops in behror
डीजे की दुकानों से लाखों की चोरी

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के भीटेड़ा गांव के बस स्टैण्ड पर तीन डीजे की दुकानों से लाखों रुपये के उपकरण चोरी हो गए. मामले की सूचना लगते ही थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में जानकारी ली.

डीजे की दुकानों से लाखों की चोरी

अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर उसमें रखी कीमती मशीने, डीजे मिक्सर, लाईट लाखों का सामान चुरा ले गए. पीड़ित दुकानदार सुरेन्द्र ने बताया कि भिटेड़ा में उसकी डीजे की दुकान है. शुक्रवार सुबह पास फोन गया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. आकर देखा तो शटर टूटा हुआ था और दो मशीन, मिक्सर अन्य सामान गायब मिला.

पढ़ेंः Active केस में राजस्थान 6 नंबर पर लेकिन ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन गुजरात, UP-MP सहित कई राज्यों से कम

वहीं दूसरे पीड़ित दुकानदार अकलेश यादव ने बताया कि उसकी दुकान से चार मशीन, दो मिक्सर, एक स्पीकर सामान चुरा ले गए. पीड़ित नरेन्द्र की दुकान से भी मशीन, मिक्सर सामान चुरा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के भीटेड़ा गांव के बस स्टैण्ड पर तीन डीजे की दुकानों से लाखों रुपये के उपकरण चोरी हो गए. मामले की सूचना लगते ही थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में जानकारी ली.

डीजे की दुकानों से लाखों की चोरी

अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर उसमें रखी कीमती मशीने, डीजे मिक्सर, लाईट लाखों का सामान चुरा ले गए. पीड़ित दुकानदार सुरेन्द्र ने बताया कि भिटेड़ा में उसकी डीजे की दुकान है. शुक्रवार सुबह पास फोन गया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. आकर देखा तो शटर टूटा हुआ था और दो मशीन, मिक्सर अन्य सामान गायब मिला.

पढ़ेंः Active केस में राजस्थान 6 नंबर पर लेकिन ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन गुजरात, UP-MP सहित कई राज्यों से कम

वहीं दूसरे पीड़ित दुकानदार अकलेश यादव ने बताया कि उसकी दुकान से चार मशीन, दो मिक्सर, एक स्पीकर सामान चुरा ले गए. पीड़ित नरेन्द्र की दुकान से भी मशीन, मिक्सर सामान चुरा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.