अलवर. चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग गुरुवार को पहली बार अलवर पहुंचे. सर्किट हाउस में कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. पुलिस की तरफ से उनको 'गार्ड ऑफ ऑनर' अवार्ड दिया गया. उनसे मिलने के लिए स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों का दौर जारी है. सरकार की तरफ से मौसमी बीमारियों का कंट्रोल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस सहित सभी मौसमी बीमारियों से सावधान रहने व सावधानी बरतने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मरीजों को इलाज मिल सके, उसके लिए सभी इंतजाम पुख्ता है.
पढे़ं- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन
साथ ही उन्होंने कहा कि दवाइयों की कोई कमी नहीं है. सभी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों फॉगिंग मशीन ठीक करवाने व लगातार क्षेत्रों में फॉकिंग और एन्टीलारवा एक्टिविटी करवाने के निर्देश दिए गए हैं. गर्ग के बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज होगा. उसके लिए अभी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 12 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है. उनकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है, तो वहीं उन्होंने अलवर के मेडिकल कॉलेज को लेकर कहा कि अलवर के लोगों को जल्दी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी. उसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है.
पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में दूध प्लांट पर फायरिंग
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अलवर में करोड़ों रुपए की लागत से ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार है. केंद्र सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया. ऐसे में करोड़ जनता के खराब हो रहे हैं. सरकार को इसमें जल्दी मेडिकल कॉलेज खोलना चाहिए. जिससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और समय पर अच्छा इलाज मिल सके.