ETV Bharat / state

परिजनों ने डांटा तो चंबल टावर पर चढ़ा छात्र, पुलिस ने उतारा नीचे - Students climbed Chambal tower

अलवर के रामगढ़ में परिजनों के डाटने पर एक छात्र चंबल लाइन के टावर पर चढ़ गया. घटना का पता चलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारा.

चंबल टावर पर चढ़ा छात्र, Students climbed Chambal tower
चंबल टावर पर चढ़ा छात्र
author img

By

Published : May 18, 2021, 3:57 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल 12वीं का छात्र, जो पढ़ाई की जगह दिनभर क्रिकेट खेलता था. इससे नाराज होकर परिवार के लोगों ने उसे डांट दिया, जिसके बाद वह आत्महत्या की धमकी देकर घर से निकल गया और चंबल लाइन की बिजली वाले टावर पर चढ़ गया.

चंबल टावर पर चढ़ा छात्र

छात्र के पीछे-पीछे परिजन भी टावर के पास पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना. काफी देर समझाइश के बाद अलावड़ा थाने के जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर टावर पर चढ़कर उसे नीचे उतारा.

रामगढ़ थाने के एएसआई मोहन सिंह मीणा ने बताया कि रसगण गांव निवासी छात्र आकाश को उसके माता-पिता ज्यादातर समय क्रिकेट खेलने के कारण डांट देते थे. जिसके बाद छात्र घर से भाग गया और रात में गांव के ही अपने किसी दोस्त के पास चला गया. अगले दिन मंगलवार सुबह आकाश वापस घर आ गया. घर आने के बाद आत्महत्या करने की धमकी देकर निकल गया. छात्र के पीछे-पीछे उसके ताऊ और गांव के अन्य लोग आ गए. गांव में ही छात्र चंबल की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया.

पढ़ेंः इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट...सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात

आधी से अधिक दूरी पर चढ़ने के बाद ताऊ और गांव के कुछ लोगों की ओर से उसे नीचे आने के लिए काफी समझाया गया, लेकिन युवक नहीं माना. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे आने के लिए समझाने लगी. युवक के नहीं मानने पर पुलिस का एक जवान उसके पीछे टावर पर चढ़ा और जैसे-तैसे समझाकर उसे नीचे उतारा.

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल 12वीं का छात्र, जो पढ़ाई की जगह दिनभर क्रिकेट खेलता था. इससे नाराज होकर परिवार के लोगों ने उसे डांट दिया, जिसके बाद वह आत्महत्या की धमकी देकर घर से निकल गया और चंबल लाइन की बिजली वाले टावर पर चढ़ गया.

चंबल टावर पर चढ़ा छात्र

छात्र के पीछे-पीछे परिजन भी टावर के पास पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना. काफी देर समझाइश के बाद अलावड़ा थाने के जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर टावर पर चढ़कर उसे नीचे उतारा.

रामगढ़ थाने के एएसआई मोहन सिंह मीणा ने बताया कि रसगण गांव निवासी छात्र आकाश को उसके माता-पिता ज्यादातर समय क्रिकेट खेलने के कारण डांट देते थे. जिसके बाद छात्र घर से भाग गया और रात में गांव के ही अपने किसी दोस्त के पास चला गया. अगले दिन मंगलवार सुबह आकाश वापस घर आ गया. घर आने के बाद आत्महत्या करने की धमकी देकर निकल गया. छात्र के पीछे-पीछे उसके ताऊ और गांव के अन्य लोग आ गए. गांव में ही छात्र चंबल की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया.

पढ़ेंः इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट...सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात

आधी से अधिक दूरी पर चढ़ने के बाद ताऊ और गांव के कुछ लोगों की ओर से उसे नीचे आने के लिए काफी समझाया गया, लेकिन युवक नहीं माना. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे आने के लिए समझाने लगी. युवक के नहीं मानने पर पुलिस का एक जवान उसके पीछे टावर पर चढ़ा और जैसे-तैसे समझाकर उसे नीचे उतारा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.