अलवर. भिवाड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला पंचायत प्रमुख अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ भिवाड़ी के मिलकपुर गांव स्थित कालीखोली धाम पर बाबा मोहन राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं.
बताया जा रहा है कि रातभर ठहर कर जब वो सुबह घर जाने के लिए बाहर निकलने लगीं तो यूपी पुलिस का सुरक्षाकर्मी कानूराम गाड़ी को बाहर लगवा रहा था, तभी पीछे से एक व्यक्ति आया और सुरक्षाकर्मी की 9MM कार्बाइन को छीनकर तेजी से फरार हो गया.
यूपी पुलिस के एएसआई कानूराम ने बताया कि उन्होंने शोर भी मचाया और पीछे भागने का प्रयास भी किया, लेकिन करीब 150 मीटर भागने के बाद देखा कि आगे एक व्यक्ति बाइक लिए हुए खड़ा जो कार्बाइन ले कर भाग रहे युवक को बैठा कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः कार बनी कालः 2 साल की मासूम को कुचला... घटना सीसीटीवी में कैद
बहरहाल, यूपी पुलिस के एएसआई की ओर से पेश लिखित रिपोर्ट पर भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना में कुल 3 आरोपी बताए गए हैं, जिनकी भिवाड़ी पुलिस सरगर्मियों से तलाश में जुटी है.